ETV Bharat / bharat

जम्मू-श्रीनगर : उधमपुर जिले के पास भूस्खलन, राजमार्ग यातायात के लिए बंद

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (JK Srinagar NH) पर पहाड़ टूट कर गिरने से रास्ता बंद होने की खबर है. उधमपुर के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा सड़क पर गिरा (Udhampur landslide Jammu Srinagar). प्रशासन के मुताबिक रास्ते पर आवाजाही शुरू होने में 2 दिन लग सकते हैं. हालांकि, रास्ता खोलने के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. हजारों गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई हैं. उधमपुर की डीसी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है.

landslide on NH 44 Jammu kashmir
उधमपुर जिले के पास भूस्खलन
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 9:29 PM IST

श्रीनगर : रणनीतिक रूप से अहम 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के पास सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन (landslide on NH 44 Jammu kashmir) की वजह से, इस मार्ग को यातायात के लिए बंद (Jammu Srinagar national highway closed) कर दिया गया है जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के बाकी हिस्सों को हर मौसम में कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली इस सड़क पर समरोली के पास देवल में तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर भूस्खलन हुआ.

उधमपुर जिले में भूस्खलन के बाद (Udhampur landslide) डीसी इंदु कंवल चिब भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, कोशिश की जा रही है कि गाड़ियों की आवाजाही बहाल की जा सके. जो लोग रास्ते में फंस गए हैं, उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की तरफ से की गई है.

उधमपुर जिले के पास भूस्खलन

300 से अधिक ट्रक फंसे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक (jammu Srinagar highway landslide Shabir Ahmad Malik) ने बताया कि सड़क की सफाई करने वाली एजेंसी के लोगों और मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और रास्ते को यातायात के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर आज सुबह से जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को राजमार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.' मलिक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से जम्मू जाने वाले करीब 300 ट्रक और कुछ यात्री वाहन फंस गए हैं.

कई जगहों पर रोके गए लोग
अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग बाधित होने की वजह से जम्मू-किश्तवाड-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोकना पड़ा है क्योंकि यह रास्ता भी समरोली से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि सैकड़ों यात्री वाहन जो श्रीनगर और डोडा-किश्तवाड़ सहित चेनाब घाटी के लिए निकले थे, उन्हें भी नगरोटा बाईपास और नरवाल सहित विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- भारी हिमपात से कश्मीर में जनजीवन और श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित

उल्लेखनीय है कि काजीगुंड-बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी और रामबन में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से बंद हुए राजमार्ग को रविवार को ही यातायात के लिए खोला गया था. एसएसपी ने बताया कि जम्मू की ओर जा रहे 300 ट्रकों को छोड़कर सैकड़ों वाहन रविवार को अपने गंतव्यों तक पहुंचे थे.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : रणनीतिक रूप से अहम 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के पास सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन (landslide on NH 44 Jammu kashmir) की वजह से, इस मार्ग को यातायात के लिए बंद (Jammu Srinagar national highway closed) कर दिया गया है जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के बाकी हिस्सों को हर मौसम में कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली इस सड़क पर समरोली के पास देवल में तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर भूस्खलन हुआ.

उधमपुर जिले में भूस्खलन के बाद (Udhampur landslide) डीसी इंदु कंवल चिब भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, कोशिश की जा रही है कि गाड़ियों की आवाजाही बहाल की जा सके. जो लोग रास्ते में फंस गए हैं, उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की तरफ से की गई है.

उधमपुर जिले के पास भूस्खलन

300 से अधिक ट्रक फंसे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक (jammu Srinagar highway landslide Shabir Ahmad Malik) ने बताया कि सड़क की सफाई करने वाली एजेंसी के लोगों और मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और रास्ते को यातायात के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर आज सुबह से जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को राजमार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.' मलिक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से जम्मू जाने वाले करीब 300 ट्रक और कुछ यात्री वाहन फंस गए हैं.

कई जगहों पर रोके गए लोग
अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग बाधित होने की वजह से जम्मू-किश्तवाड-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोकना पड़ा है क्योंकि यह रास्ता भी समरोली से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि सैकड़ों यात्री वाहन जो श्रीनगर और डोडा-किश्तवाड़ सहित चेनाब घाटी के लिए निकले थे, उन्हें भी नगरोटा बाईपास और नरवाल सहित विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- भारी हिमपात से कश्मीर में जनजीवन और श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित

उल्लेखनीय है कि काजीगुंड-बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी और रामबन में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से बंद हुए राजमार्ग को रविवार को ही यातायात के लिए खोला गया था. एसएसपी ने बताया कि जम्मू की ओर जा रहे 300 ट्रकों को छोड़कर सैकड़ों वाहन रविवार को अपने गंतव्यों तक पहुंचे थे.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 28, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.