पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight Between Two Sides) का वीडियो सामने आया है. मामला नरकटियागंज (Narkatiaganj) के शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय (Shikarpur Lower Registration Office) के समीप की है. यहां जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे दो पक्षों में कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की इस घटना से वहां मौजूद क्रेता एवं विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय के समीप मैंनाटांड प्रखंड के सिंहपुर गांव निवासी एक पक्ष जमीन रजिस्ट्री के लिए शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय पहुंचा हुआ था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. इस कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर ही मारपीट की नौबत आ गई.
पढ़ें : बिहार: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत
वहीं, इस मारपीट के घटना के दौरान मौजूद अन्य क्रेता व विक्रेताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के उपरांत काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिस कारण सड़क पर काफी जाम लग गया. गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. स्थानीय दुकानदारों के बीच बचाव करने के बाद मारपीट समाप्त हुआ.
लोगों का कहना है कि आए दिन मारपीट की घटना से यहां पर सड़क जाम हो जाता है. जिस कारण दुकानदारी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने मांग किया है कि इस जगह पर पुलिस की तैनाती की जाए ताकी इस तरह की नौबत न आए.