ETV Bharat / bharat

Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान - ईटीवी भारत न्यूज

बाजार बीते एक पखवाड़े से टमाटर की कीमतें चार गुना और कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा हो गईं हैं. सब्जियों के भाव खासकर टमाटर की कीमत राजनीति का केंद्र बन गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी हैं. आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 10:48 PM IST

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण के मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

बक्सर: देश भर में टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से आम आदमी काफी परेशान हैं. सब्जियों के भाव खासकर टमाटर की कीमत राजनिति का केंद्र बनी हुईं है. केंद्र ने इस मामले में एक बड़ी राहत दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घट गई हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी. जल्द ही टमाटर सस्ते रेट में बिकेगा.

ये भी पढ़ें: Patna News: टमाटर के साथ अदरक, लहसुन, मिर्ची भी शतक पार, खाने का जायका बिगड़ा

सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसका असर भी दिख रहा है. बाजारों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से टमाटर के साथ अन्य वस्तुओं का प्रतिदिन मंत्रालय स्तर पर समीक्षा की जाती है. टमाटर की कीमतों पर भी सरकार की पैनी नजर है. देश में कई स्थानों पर जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं. टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है.

टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है: उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद रविवार से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है. नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा बिक्री हो रही है. ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा. बता दें कि 12 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर टमाटर की 111.71 रुपए प्रति किलो था.

"सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घट गई हैं. आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी. मौजूदा समय में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण के मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

बक्सर: देश भर में टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से आम आदमी काफी परेशान हैं. सब्जियों के भाव खासकर टमाटर की कीमत राजनिति का केंद्र बनी हुईं है. केंद्र ने इस मामले में एक बड़ी राहत दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घट गई हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी. जल्द ही टमाटर सस्ते रेट में बिकेगा.

ये भी पढ़ें: Patna News: टमाटर के साथ अदरक, लहसुन, मिर्ची भी शतक पार, खाने का जायका बिगड़ा

सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसका असर भी दिख रहा है. बाजारों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से टमाटर के साथ अन्य वस्तुओं का प्रतिदिन मंत्रालय स्तर पर समीक्षा की जाती है. टमाटर की कीमतों पर भी सरकार की पैनी नजर है. देश में कई स्थानों पर जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं. टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है.

टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है: उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद रविवार से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है. नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा बिक्री हो रही है. ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा. बता दें कि 12 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर टमाटर की 111.71 रुपए प्रति किलो था.

"सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घट गई हैं. आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी. मौजूदा समय में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Jul 16, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.