ETV Bharat / bharat

सदस्यता रद्द किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया, ममता ने किया समर्थन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:08 PM IST

Mahua Moitra reaction on expulsion from lok sabha : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी चली गई. एथिक्स कमेटी की अनुशंसा को लोकसभा ने स्वीकार कर लिया. इस पर महुआ मोइत्रा ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह नेचुरल जस्टिस नहीं है. महुआ ने कहा कि बिना सूबतों के ही सजा सुना दी गई. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने भी महुआ का बचाव किया.

mahua moitra
महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. महुआ ने कहा कि यह सब पहले से ही तय था. उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी का जिस तरह से दुरुपयोग किया गया है, यह बहुत कुछ दिखाता है. यह बहुत ही दुख की बात है कि जिस पुनीत उद्देश्य को ध्यान में रखकर एथिक्स कमेटी को बनाया गया था, उससे एक नैतिकता का नया पैमाना स्थापित होना था, लेकिन हुआ कुछ और. इसका उद्दश्य यह है कि विरोधी पक्ष को ठोक दो. कमेटी ने जो भी निष्कर्ष निकाले हैं वह दो लोगों के लिखित बयान पर आधारित है.

  • #WATCH | "This Lok Sabha has also seen the weaponization of a Parliamentary Committee. Ironically, the ethics committee was set up to serve as a moral compass for members. Instead, it has been abused egregiously today to do exactly what it was never meant to do. Which is to… pic.twitter.com/vA6Q2Nt1AT

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. उन पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगे थे. इसके बाद एथिक्स कमेटी ने इन आरोपों पर विचार किया था. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद सदन ने इसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. इस समय सभी विपक्षी दलों ने सदन का वॉकआउट कर दिया था.

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन पटल पर रखे जाने के बाद जब इस पर बहस की शुरुआत हुई, तो टीएमसी सांसदों ने बार-बार अनुरोध किया कि जो प्रभावित है, यानी महुआ मोइत्रा, उन्हें अपना पक्ष रखने की अनुमति दी जाए. लेकिन स्पीकर ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महुआ मोइत्रा को कमेटी के सामने पक्ष रखने का पर्याप्त समय मिला था.

स्पीकर ओम बिरला ने पहले की परंपरा का भी उल्लेख किया. एथिक्स कमेटी की अध्यक्षत भाजपा सांसद विनोद सोनकर कर रहे थे. कमेटी ने नौ नवंबर को महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था. पक्ष में छह सांसदों ने मत किया था, जबकि चार सदस्यों ने असहमति जताई थी.

प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी नेता का साथ दिया. ममता ने कहा कि स्पीकर ने जल्दीबाजी में फैसला लिया. ममता ने कहा कि आज संविधान की हत्या कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले को देश के संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात करार दिया.

ममता बनर्जी ने कहा कि यह हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है, जिस तरह से महुआ को लोकसभा से निकाला गया, वह सही नहीं था और हमारी पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. ममता ने कहा कि क्योंकि भाजपा हमें हरा नहीं सकती है, इसलिए वह बदला निकाल रही है. टीएमसी सुप्रीमो ममता ने कहा कि महुआ फिर से संसद पहुचेंगी और वह भी बड़े जनमत के साथ, लेकिन जो पार्टियां ऐसा कर रहीं हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि एक दिन ऐसा आएगा, जब वह भी सत्ता में नहीं होगी.

  • VIDEO | "I don't understand how the (Parliament) members will go through these 495 pages within half an hour and how all the speakers will take a decision. I congratulate the INDIA alliance for being united, and we will fight back. In this case, Mahua is a victim of the… pic.twitter.com/HZqG1ncRfO

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी नेता और प. बंगाल की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि भाजपा किसी भी महिला को पावरफुल होते हुए नहीं देख सकती है.

  • #WATCH | On Mahua Moitra's expulsion from Lok Sabha, West Bengal minister & TMC leader Dr. Shashi Panja says,"...A woman in power is something which BJP cannot tolerate....How did they think this expulsion was enough to mute her just because she spoke against BJP? In 2024, she… pic.twitter.com/ZvVTK7Ohsb

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि भाजपा सरकार हर सांसद के लिए अलग-अलग नियम अपनाती है.

  • #WATCH | Congress MP Rajni Patil says, "This government's behaviour is - You show me the person & I will show you the rule. Different rules are set for different people..." pic.twitter.com/kmK7ufP45e

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेएमएम सांसद ने महुआ मोइत्रा का बचाव किया.

हालांकि वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत ने महुआ मोइत्रा को बचाने के लिए किए जा रहे तर्कों पर सवाल उठाए.

  • महुआ ने जो किया और माना उसके बाद विश्व के किसी मर्यादित लोकतंत्र में सांसद शर्म से सदन छोड़ देता और वह हुआ है! पर भारतीय संसद में जिस बेहयाई से उसके बचाव में कुतर्क किए जा रहे हैं वे दिखाते हैं इस लोकतंत्र में क्या सड़ चुका है! यही वजह है भ्रष्टाचार व जलवायु चुनावी विषय नहीं बनते

    — Shiv Kant (@shivkant) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा

नई दिल्ली : लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. महुआ ने कहा कि यह सब पहले से ही तय था. उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी का जिस तरह से दुरुपयोग किया गया है, यह बहुत कुछ दिखाता है. यह बहुत ही दुख की बात है कि जिस पुनीत उद्देश्य को ध्यान में रखकर एथिक्स कमेटी को बनाया गया था, उससे एक नैतिकता का नया पैमाना स्थापित होना था, लेकिन हुआ कुछ और. इसका उद्दश्य यह है कि विरोधी पक्ष को ठोक दो. कमेटी ने जो भी निष्कर्ष निकाले हैं वह दो लोगों के लिखित बयान पर आधारित है.

  • #WATCH | "This Lok Sabha has also seen the weaponization of a Parliamentary Committee. Ironically, the ethics committee was set up to serve as a moral compass for members. Instead, it has been abused egregiously today to do exactly what it was never meant to do. Which is to… pic.twitter.com/vA6Q2Nt1AT

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. उन पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगे थे. इसके बाद एथिक्स कमेटी ने इन आरोपों पर विचार किया था. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद सदन ने इसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. इस समय सभी विपक्षी दलों ने सदन का वॉकआउट कर दिया था.

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन पटल पर रखे जाने के बाद जब इस पर बहस की शुरुआत हुई, तो टीएमसी सांसदों ने बार-बार अनुरोध किया कि जो प्रभावित है, यानी महुआ मोइत्रा, उन्हें अपना पक्ष रखने की अनुमति दी जाए. लेकिन स्पीकर ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महुआ मोइत्रा को कमेटी के सामने पक्ष रखने का पर्याप्त समय मिला था.

स्पीकर ओम बिरला ने पहले की परंपरा का भी उल्लेख किया. एथिक्स कमेटी की अध्यक्षत भाजपा सांसद विनोद सोनकर कर रहे थे. कमेटी ने नौ नवंबर को महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था. पक्ष में छह सांसदों ने मत किया था, जबकि चार सदस्यों ने असहमति जताई थी.

प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी नेता का साथ दिया. ममता ने कहा कि स्पीकर ने जल्दीबाजी में फैसला लिया. ममता ने कहा कि आज संविधान की हत्या कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले को देश के संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात करार दिया.

ममता बनर्जी ने कहा कि यह हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है, जिस तरह से महुआ को लोकसभा से निकाला गया, वह सही नहीं था और हमारी पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. ममता ने कहा कि क्योंकि भाजपा हमें हरा नहीं सकती है, इसलिए वह बदला निकाल रही है. टीएमसी सुप्रीमो ममता ने कहा कि महुआ फिर से संसद पहुचेंगी और वह भी बड़े जनमत के साथ, लेकिन जो पार्टियां ऐसा कर रहीं हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि एक दिन ऐसा आएगा, जब वह भी सत्ता में नहीं होगी.

  • VIDEO | "I don't understand how the (Parliament) members will go through these 495 pages within half an hour and how all the speakers will take a decision. I congratulate the INDIA alliance for being united, and we will fight back. In this case, Mahua is a victim of the… pic.twitter.com/HZqG1ncRfO

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी नेता और प. बंगाल की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि भाजपा किसी भी महिला को पावरफुल होते हुए नहीं देख सकती है.

  • #WATCH | On Mahua Moitra's expulsion from Lok Sabha, West Bengal minister & TMC leader Dr. Shashi Panja says,"...A woman in power is something which BJP cannot tolerate....How did they think this expulsion was enough to mute her just because she spoke against BJP? In 2024, she… pic.twitter.com/ZvVTK7Ohsb

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि भाजपा सरकार हर सांसद के लिए अलग-अलग नियम अपनाती है.

  • #WATCH | Congress MP Rajni Patil says, "This government's behaviour is - You show me the person & I will show you the rule. Different rules are set for different people..." pic.twitter.com/kmK7ufP45e

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेएमएम सांसद ने महुआ मोइत्रा का बचाव किया.

हालांकि वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत ने महुआ मोइत्रा को बचाने के लिए किए जा रहे तर्कों पर सवाल उठाए.

  • महुआ ने जो किया और माना उसके बाद विश्व के किसी मर्यादित लोकतंत्र में सांसद शर्म से सदन छोड़ देता और वह हुआ है! पर भारतीय संसद में जिस बेहयाई से उसके बचाव में कुतर्क किए जा रहे हैं वे दिखाते हैं इस लोकतंत्र में क्या सड़ चुका है! यही वजह है भ्रष्टाचार व जलवायु चुनावी विषय नहीं बनते

    — Shiv Kant (@shivkant) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.