मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आग लगने का एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां आग लगने के बाद झुलस कर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत शुक्रवार को हो गई. आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर स्वाहा हो गए. आग लगने की यह घटना जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव की है. इन दिनों गर्मी बढ़ने के कारण जिले से लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. अभी 10 दिन पहले भी मुजफ्फरपुर में आग लगने से चार लड़कियों की मौत हो गई थी और कई लोग झुलसकर घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर चार बच्चियों की मौत, 6 लोग SKMCH में भर्ती
देखते-देखते स्वाहा हो गया घरः स्थानीय लोगों के अनुसार खाना बनाने के दौरान एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपट इतनी विकराल थी कि लोग पास जाकर उस पर पानी तक देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. बढ़ते-बढ़ते आग ने तेजी से कई घरों को अपनी जद में ले लिया. गांव में आग से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद गैस सिलेंडर विस्फोट भी हुआ. इस कारण आग और ज्यादा तेजी से भड़क गई.
सामान निकालने के चक्कर में जलकर हुई मौतः बताया जाता है कि जिन लोगों की झुलसने से मौत हुई है, सभी एक ही घर के हैं. जब आग बढ़ने लगी तो उस घर के लोग अपना सामान बचाने के लिए घर में घुसकर उसे निकालने लगे. इसी दौरान आग की तेज लपेट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. आग से झुलस कर जिन लोगों की मौत हुई है. उनमें हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम शामिल हैं. सभी कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव के बाबू टोला के रहने वाले हैं.