लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली प्रिया तिवारी के घर पर चोरों ने धावा बोलकर कीमती एयर पिस्टल सहित लाखों का सामान पार कर दिया है. प्रिया के भाई प्रदीप तिवारी की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों के पहचान की जा रही है.
पुलिस के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6 में राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज प्रिया तिवारी रहती हैं. पहली मंजिल पर प्रिया तिवारी का कमरा है. इसी कमरे को खंगला कर चोर कीमती एयर पिस्टल समेत काफी महंगा सामान चुरा ले गए हैं. जानकारी के अनुसार प्रिया तिवारी को तीन जून से भोपाल में आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जाना था. प्रिया के भाई प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात वह परिजनों के साथ नीचे के हिस्से में सोए थे. इसी बीच छत के रास्ते से पहली मंजिल के कमरे में घुसकर चोरों ने प्रिया की लगभग ढाई लाख रुपये की कीमती एयर गन पिस्टल, लैपटॉप व कीमती सामान चुरा ले गए,
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. प्रिया के भाई प्रदीप कुमार का कहना है कि पिस्टल चोरी हो जाने से बहन खेल में प्रतिभाग कैसे कर पाएगी. इस बात के लिए पूरा परिवार परेशान है. फिलहाल पिस्टल चोरी होने की जानकारी चैंपियनशिप के आयोजकों को दे दी गई है. साथ ही निवेदन भी किया गया है कि बहन को किसी और की पिस्टल से खेलने का मौका दिया जाए.
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident: पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा, कटक के अस्पताल का भी करेंगे दौरा