ETV Bharat / bharat

सुल्तानपुरी हत्याकांड : आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में की ताेड़फाेड़, बाइक को जलाया

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:50 PM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई युवक की हत्या के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर के बाहर पत्थरबाजी और आगजनी भी की.

sultanpuri murder case
सुल्तानपुरी हत्याकांड

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में बीते सोमवार को हुए एक हत्याकांड ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. गुरुवार को सुल्तानपुरी में एक समुदाय के संगठनों ने आरोपियों काे सख्त सजा दिये जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. प्रदर्शन के दौरान अकरोशित भीड़ ने उग्र रूप ले लिया. आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ और आगजनी भी की.

आक्रोशित भीड़ ने हत्याराेपी के घर में की ताेड़फाेड़

आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी दो बाइक में भी आग लगा दी. हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात को संभाल लिया. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. प्रदर्शनकारियों ने सुल्तानपुरी थाने का भी घेराव किया. थाने के बाहर सड़क पर बैठकर मृत युवक को इंसाफ दिलाने की मांग की.

sultanpuri murder case
आगजनी करते प्रदर्शनकारी

बता दें कि 17 जनवरी की देर शाम मोहम्मद इरफान नाम के युवक व उसके साथियों ने दो लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. उसका दूसरा साथी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. इस मामले में पुलिस दाे आराेपी काे गिरफ्तार कर चुकी है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

आराेपी युवक के घर पर ताेड़फाेड़
आराेपी युवक के घर पर ताेड़फाेड़

आरोपी इरफान ने जिस युवक को गोली मारी, उसी की बहन के साथ रेप के आराेप में जेल में बंद था. जेल से बाहर आते ही उसने ये वारदात कर डाली. मामले में दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं, लिहाजा इसके बाद से मामले ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया और सुल्तानपुरी में इस घटनाक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ.

इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में बीते सोमवार को हुए एक हत्याकांड ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. गुरुवार को सुल्तानपुरी में एक समुदाय के संगठनों ने आरोपियों काे सख्त सजा दिये जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. प्रदर्शन के दौरान अकरोशित भीड़ ने उग्र रूप ले लिया. आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ और आगजनी भी की.

आक्रोशित भीड़ ने हत्याराेपी के घर में की ताेड़फाेड़

आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी दो बाइक में भी आग लगा दी. हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात को संभाल लिया. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. प्रदर्शनकारियों ने सुल्तानपुरी थाने का भी घेराव किया. थाने के बाहर सड़क पर बैठकर मृत युवक को इंसाफ दिलाने की मांग की.

sultanpuri murder case
आगजनी करते प्रदर्शनकारी

बता दें कि 17 जनवरी की देर शाम मोहम्मद इरफान नाम के युवक व उसके साथियों ने दो लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. उसका दूसरा साथी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. इस मामले में पुलिस दाे आराेपी काे गिरफ्तार कर चुकी है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

आराेपी युवक के घर पर ताेड़फाेड़
आराेपी युवक के घर पर ताेड़फाेड़

आरोपी इरफान ने जिस युवक को गोली मारी, उसी की बहन के साथ रेप के आराेप में जेल में बंद था. जेल से बाहर आते ही उसने ये वारदात कर डाली. मामले में दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं, लिहाजा इसके बाद से मामले ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया और सुल्तानपुरी में इस घटनाक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ.

इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.