ETV Bharat / bharat

Bihar News : बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव, बगहा में इंटरनेट सेवा बंद, मोतिहारी में पुलिस का फ्लैग मार्च - बगहा में महावीरी जुलूस पर पथराव

बिहार के मोतिहारी और बगहा में महावीरी जुलूस पर पथराव से दो पक्षों के बीच बवाल हो गया. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते हालात को तुरंत ही काबू कर लिया गया. प्रशासन ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए बगहा में इंटरनेट पर रोक लगा दी है.

बगहा और मोतिहारी में महावीरी जुलूस पर पथराव
बगहा और मोतिहारी में महावीरी जुलूस पर पथराव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 10:07 PM IST

बगहा/मोतिहारी : बिहार के बगहा और मोतिहारी में महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पत्थरबाजी की वजह से दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान तीन पुलिस कर्मी और कुछ पत्रकार भी जख्मी हो गए. पश्चिम चंपारण के बगहा टाउन और मोतिहारी में तीन जगह मेहसी, कल्याणपुर और थरपा इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. पुलिस और प्रशासन तीनों जगह कैंप कर रहा है. फिलहाल स्थिति काबू में है. पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. एहतियात के तौर पर बगहा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bagaha Crime: महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस समेत छह लोग घायल

बगहा में इंटरनेट सेवा पर रोक : बगहा में अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन किया गया है. दरअसल, बगहा में हुये उपद्रव के बाद गृह मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि अगले आदेश तक बगहा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. डीआईजी जयंतकांत और डीएम दिनेश रॉय इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल और एक्शन
बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल और एक्शन

बगहा में प्रशासन की कार्रवाई : बगहा में कार्रवाई के दौरान अब तक 45 आरोपियों को पकड़ा गया है. ये वो लोग हैं जिनको पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी 4 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि अफवाह फैली की मूर्ति तोड़ी गई है. जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया जा रहा है. हम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहचान कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त बल फ्लैग मार्च कर रहा है.

मोतिहारी में महावीरी जुलूस पर पत्थरबाजी : हाथों में झंडा लिए जुलूस एक धार्मिक स्थल के सामने से गुजरा तभी पीछे से कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. वहीं जुलूस पर एक धार्मिक इमारत की छत से पत्थरबाजी, मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. इस पत्थरबाजी में कई लोग जख्मी हो गए. पुलिस जख्मी लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूजा समिति के लोग मंगलवार को मूर्ति विसर्जन नहीं करने पर अड़े हैं.

मोतिहारी में पुलिस अलर्ट: मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी ने कहा है कि उनकी टीम इलाके में कैंप कर रही है. माहौल बिगाड़ने वाले कुछ अराजक तत्वों की वजह से शांति व्यवस्था खराब हुई है. हम उन शरारती तत्वों को आइडेंटीफाई कर रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है, ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. ये जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. अभी स्थिति सामान्य है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

''स्थिति काबू में है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अशांति फैलाई'' - किरण जाधव, एसपी, बगहा

कल बगहा के रतनमाला में जुलूस पर हुआ था पथराव : बता दें कि सोमवार को बगहा के रतनमाला में महावीरी अखाड़ा समिति जब जुलूस निकाल रही थी तभी रतनमाला के पास असामाजिक तत्वों ने जुलूस का विरोध करते हुए रोक लिया. इस पर लोग आक्रोशित हो गए. दोनों पक्षों के बीच रोड़े बाजी शुरू हो गई. इमारतों से पत्थर बरसाए जाने लगे. स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया.

बिहार का माहौल कौन खराब कर रहा है? : वहीं महावीरी जुलूस में हुई झड़प पर सियासत भी गरम है. जेडीयू इसे एक खास पार्टी द्वारा प्रायोजित करार देकर इसे प्रदेश का माहौल खराब करने वाला बता रही है. तो वहीं बीजेपी ने भी जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि माहौल तो जेडीयू खराब कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है एक साल में ढाई हजार से ज्यादा हत्याएं बिहार में हुई हैं.

बगहा/मोतिहारी : बिहार के बगहा और मोतिहारी में महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पत्थरबाजी की वजह से दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान तीन पुलिस कर्मी और कुछ पत्रकार भी जख्मी हो गए. पश्चिम चंपारण के बगहा टाउन और मोतिहारी में तीन जगह मेहसी, कल्याणपुर और थरपा इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. पुलिस और प्रशासन तीनों जगह कैंप कर रहा है. फिलहाल स्थिति काबू में है. पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. एहतियात के तौर पर बगहा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bagaha Crime: महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस समेत छह लोग घायल

बगहा में इंटरनेट सेवा पर रोक : बगहा में अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन किया गया है. दरअसल, बगहा में हुये उपद्रव के बाद गृह मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि अगले आदेश तक बगहा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. डीआईजी जयंतकांत और डीएम दिनेश रॉय इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल और एक्शन
बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल और एक्शन

बगहा में प्रशासन की कार्रवाई : बगहा में कार्रवाई के दौरान अब तक 45 आरोपियों को पकड़ा गया है. ये वो लोग हैं जिनको पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी 4 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि अफवाह फैली की मूर्ति तोड़ी गई है. जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया जा रहा है. हम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहचान कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त बल फ्लैग मार्च कर रहा है.

मोतिहारी में महावीरी जुलूस पर पत्थरबाजी : हाथों में झंडा लिए जुलूस एक धार्मिक स्थल के सामने से गुजरा तभी पीछे से कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. वहीं जुलूस पर एक धार्मिक इमारत की छत से पत्थरबाजी, मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. इस पत्थरबाजी में कई लोग जख्मी हो गए. पुलिस जख्मी लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूजा समिति के लोग मंगलवार को मूर्ति विसर्जन नहीं करने पर अड़े हैं.

मोतिहारी में पुलिस अलर्ट: मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी ने कहा है कि उनकी टीम इलाके में कैंप कर रही है. माहौल बिगाड़ने वाले कुछ अराजक तत्वों की वजह से शांति व्यवस्था खराब हुई है. हम उन शरारती तत्वों को आइडेंटीफाई कर रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है, ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. ये जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. अभी स्थिति सामान्य है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

''स्थिति काबू में है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अशांति फैलाई'' - किरण जाधव, एसपी, बगहा

कल बगहा के रतनमाला में जुलूस पर हुआ था पथराव : बता दें कि सोमवार को बगहा के रतनमाला में महावीरी अखाड़ा समिति जब जुलूस निकाल रही थी तभी रतनमाला के पास असामाजिक तत्वों ने जुलूस का विरोध करते हुए रोक लिया. इस पर लोग आक्रोशित हो गए. दोनों पक्षों के बीच रोड़े बाजी शुरू हो गई. इमारतों से पत्थर बरसाए जाने लगे. स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया.

बिहार का माहौल कौन खराब कर रहा है? : वहीं महावीरी जुलूस में हुई झड़प पर सियासत भी गरम है. जेडीयू इसे एक खास पार्टी द्वारा प्रायोजित करार देकर इसे प्रदेश का माहौल खराब करने वाला बता रही है. तो वहीं बीजेपी ने भी जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि माहौल तो जेडीयू खराब कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है एक साल में ढाई हजार से ज्यादा हत्याएं बिहार में हुई हैं.

Last Updated : Aug 22, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.