नालंदाः बिहार के नालंदा में बम विस्फोट (blast in Nalanda) का मामला सामने आया है. अभी पिछले महीने ही रामनवमी के बाद हुई हिंसा में नालंदा जल रहा था. हिंसा को लेकर जिले भर में पुलिस ने कई जगह कार्रवाई की थी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया था. अब फिर से ब्लास्ट की घटना से लोगों में दहशत है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना बिहारशरीफ स्थित पहाड़पुरा मुहल्ला की है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने किया सरेंडर, अररिया के फारबिसगंज थाने में हो रही पूछताछ
नशेड़ियों की करतूत बता रही पुलिसः पुलिस के अनुसार यह घटना प्रथम दृष्टि में नशाखोरों की करतूत मानी जा रही है. फिर भी पुलिस प्रशासन ने मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. यह घटना सुतली बम ब्लास्ट जैसा प्रतीत हो रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुछ लोग बम बना रहे थे, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.
"जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. हमलोग यहां आए तो सबकुछ लेकर यहां से सब लोग चला गया. बम बनाने के क्रम में ही विस्फोट हुआ है. दो लोग जख्मी भी हुए हैं. पुलिस आई थी सब को लेकर गई" - विशाल कुमार, स्थानीय
"बम फटा धुआं उठा इतनी ही घटना हुई है. ये पहड़पुरा मुहल्ला है. मैं अपनी दुकान पर था जब बम फटा. मेरा एक ग्राहक कोल्डड्रिंक पीते-पीते भागा और बोला भागो प्रवेश जी बम फटा. आवाज बहुत जोरदार थी. वैसे हम कुछ देख नहीं सके. क्योंकि वहां बहुत धुआं उठ रहा था"- रामप्रवेश कुमार, स्थानीय दुकानदार
पूरे मामले की हो रही जांच : वैसे यह विस्फोट सुतली बम का था, या फिर उससे ज्यादा शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. वह जांच के बाद ही पता लग पाएगा. फिलहाल एसपी अशोक मिश्रा और डीएम शशांक शुभंकर भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. इनके अलावा सदर डीएसपी, और एसडीएम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है. इसके अलावा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
''बहुत मामूली घर है. इसमें ना छत क्षतिग्रस्त हुआ है, ना दिवार को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ब्लास्ट की संभावना नहीं लग रही है. वैसे एफएसएल और फॉरेंसिक की टीम ही बता पाएगी कि आखिर क्या था. सीसीटीवी फुटेज को भी देखे हैं तो उसमें कम धुआं दिखाई पड़ा है, बहुत ज्यादा कुछ नहीं दिखा है.''- शशांक शुभंकर, डीएम, नालंदा
बिहारशरीफ के पहड़पुरा में हुई है घटनाः विस्फोट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. मामले को लेकर सघन अनुसंधान चल रहा है. बता दें कि रामनवमी के बाद बिहारशरीफ में उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था की समस्या का केंद्र पहाड़पुरा मुहल्ला ही रहा था. वहीं से हिंसा और हंगामा शुरू हुआ था और उस वक्त भी बम और गोलियां चलने के मामले सामने आए थे. अब बम बनाने के दौरान विस्फोट की बात सामने आ रही है. इसलिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और आला अधिकारी खुद जांच में जुटे हैं. क्योंकि इस बार पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहती है.
''सफेद धुआं दिखाई पड़ा था, जिसके बाद हमलोगों को सूचना मिली. हमलोग यहां पर जांच करने पहुंचे हैं. कोई साक्ष्य वहां नहीं दिख रहा है जिससे हमलोग पुष्टि कर पाएं कि ब्लास्ट हुआ है.''- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा