नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान के कराची से अवैध तरीके से भारत आई सीमा गुलाम हैदर ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही उसने भारत जिंदाबाद के भी नारे लगाए. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को सीमा गुलाम हैदर ने परिवार के साथ 'हर घर तिरंगा' कैंपेन के दौरान घर पर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान उसने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर और सचिन के अधिवक्ता एपी सिंह रबूपुरा में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि आजादी महोत्सव में पूरा देश घर-घर झंडा हर घर झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. हम सब उसी को मना रहे हैं और सीमा ने भी परिवार के साथ इसे मनाया है. साथ ही मेरी माटी मेरा देश एक कैंपेन चल रहा है. उसके दौरान सीमा हैदर ने अपने घर में तुलसी का पौधा लगाया है.
किसी फिल्म में नहीं कर रही कामः इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि किसी भी फिल्में कम नहीं कर रही हूं. डायरेक्ट घर पर मिलने आए थे, उन्होंने भी वकील साहब का नाम लेकर बात की थी. अभी तक किसी भी फिल्म के लिए हां नहीं कहा है. हालांकि, निर्माता निर्देशक अमित जानी कराची टू नोएडा एक फिल्म बना रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है. उसे फिल्म में सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. फिल्म को लेकर ऑडिशन हो चुके हैं और फिल्म का एक गाना भी यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है.
हर घर तिरंगा अभियान का समर्थनः वहीं, सीमा ने कहा कि वह भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन करती हैं. इसमें भाग लेने के लिए ही उन्होंने अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा फहराया है. तिरंगा झंडा फहराने के दौरान सीमा पूरी तरह भारतीय संस्कृतिक परिवेश में नजर आई. सीमा हैदर ने तिरंगा झंडा फहराते समय तिरंगा प्रिंट की साड़ी पहनी और सर पर जय माता दी की चुनरी भी बांधी. गले में तिरंगे की तरह ही चुन्नी लपेटे हुई थी. इस दौरान सभी के हाथों में तिरंगा ही नजर आ रहा था.
प्रेग्नेंसी की बात को सीमा ने निजी बतायाः इस दौरान सीमा हैदर ने बात करते हुए बताया कि कई चर्चाएं मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी हो रही है, लेकिन यह मेरा निजी मामला है. इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती. यह चर्चा ही अलग है, प्रेगनेंसी है या नहीं है. वह सार्वजनिक करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंः