श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौर को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के लालचौक और अन्य इलाकों में अस्थायी नाके लगाए गए हैं. वहीं, वाहनों को रोककर उनकी और यात्रियों की तलाशी ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों द्वारा राहगीरों को भी रोके जा रहे हैं और उनकी तलाशी कर पूछताछ की जा रही है. लालचौक के साथ-साथ आसपास के इलाकों में जहां राहगीरों और यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है, वहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. लालचौक शॉपिंग मॉल में महिला सुरक्षाकर्मी भी महिलाओं के बैग की तलाशी लेते दिखे. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें शहर में इस तरह की तलाशी जारी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की साजिशों को नाकाम किया जा सके.
बता दें कि संजवा, जलालाबाद, जम्मू में दो शहीदों के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू दौर को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा और सीमा पर भी सीमा सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है.