ETV Bharat / bharat

पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाया- बाइडेन बोले,  यूक्रेन को नहीं जीत पाएगा रूस

रूस ने पश्चिमी यूक्रेन पर पहली बार हमला कर युद्ध का दायरा बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (joe biden) का कहना है कि नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा. उन्होंने यह भी कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा. रूस की हरकतों को देखते हुए उन्होंने यह भी दोहराया कि, अमेरिका रूस के व्यापार दर्जे को कमतर करेगा. साथ ही यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अन्य देशों में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की जा रही है.

14709222_thumbnail_3x2_war.jpg
फोटो
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 10:13 AM IST

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 17वां दिन ( (Russia ukraine war) है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए पहली बार देश के पश्चिमी इलाकों में हवाई अड्डों के पास हमला किया. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. बता दें कि, रूस द्वारा यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहान्स्क को स्वतंत्र क्षेत्रों के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था. पश्चिमी यूक्रेन में नए हवाई हमले करके रूस ने शायद यह संदेश दिया कि कोई भी क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. पश्चिमी देशों और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना को अपेक्षा से अधिक प्रतिरोध, आपूर्ति और नैतिक समस्या से जूझना पड़ा है.

नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन (joe biden) ने कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी. बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ खड़े रहना और सटीक संदेश भेजना जारी रखेंगे. हम अमेरिका की पूरी शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे और नाटो की मदद करेंगे. उन्होंने, हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे. नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव होने पर तृतीय विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. यह कुछ ऐसा होगा, जिसे हमें रोकने का प्रयास करना चाहिए. बाइडन ने कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा.

बता दें कि, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) 30 देशों का समूह है, जिसमें उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देश शामिल हैं. बता दें कि, अब तक रूसी सेना ने उत्तर और कीव के आसपास रुकते हुए दक्षिण और पूर्व के शहरों में सबसे अधिक प्रगति की है. आसपास के वोलिन क्षेत्र के प्रमुख यूरी पोहुल्याको के अनुसार पश्चिमी लुत्स्क में हवाई अड्डा पर बमबारी के कारण दो यूक्रेनी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए.

इस बीच नई उपग्रह तस्वीरें राजधानी कीव के बाहर एक विशाल रूसी काफिले को दिखाती हैं. रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. लेकिन भोजन और ईंधन की कमी की खबर प्रसारित होने के बीच काफिला रुका हुआ है.

उधर, पर्यवेक्षकों और उपग्रह की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि रूसी सैनिकों का काफिला लंबे समय से कीव के बाहर रुका हुआ है, जो शहर को घेरने की कोशिश कर रहे थे.

युद्ध के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस से व्यापार में प्राथमिकता वाले देश का दर्जा वापस लेकर उसे अलग-थलग करने और उस पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया है. यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक प्रसूति अस्पताल पर घातक हवाई हमले के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच यह कदम उठाया गया है.

यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अन्य देशों में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका यूरोप में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सहयोगी देशों में पहले ही हजारों की संख्या में सैनिक भेजे जा चुके हैं.पेंटागन ने विभिन्न अमेरिकी सैन्य अड्डों से यूरोप के लिए लगभग 12,000 सैनिकों को भेजने के आदेश दिए हैं। इस सैनिकों का एक काम नाटो सहयोगियों के सैनिकों को प्रशिक्षण देना भी है. डिवीजन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडसे एल्डर ने बताया कि इससे पहले सेना की तीसरी इंफैन्ट्री डिवीजन के कम से कम 3,800 सैनिकों को निकट के फोर्ट स्टीवार्ट से अन्य जगह तैनात किया गया ह. तीसरी इंफैन्ट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल चार्ल्स कोस्टान्जा ने हाल में कहा था कि सैनिकों को फिलहाल विदेश में छह महीने की तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा गया है, यूक्रेन में हालात के मद्देनजर इसे बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है.

हवाई हमले को लेकर सतर्क है यूक्रेन

मेयर रुस्लान मार्तसिंकिव ने कहा कि इवानो-फ्रैंकिव्स्क में हवाई हमले की चेतावनी के बाद निवासियों को आश्रय देने का आदेश दिया गया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस ने लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकिव्स्क स्थित सैन्य हवाई अड्डों को निष्क्रिय करने के लिए शुक्रवार को लंबी दूरी के लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने में सक्षम हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने इसका पूरा ब्योरा नहीं दिया.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने टैंकरोधी मिसाइलों से काफिले को निशाना बनाया है. ब्रिटिश रक्षा थिंक-टैंक रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट के एक शोधार्थी जैक वाटलिंग को ऐसा प्रतीत होता है कि सैन्य काफिला शहर के पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सेना शहर को दक्षिण में घेरने की कोशिश कर रही थी. वाटलिंग ने कहा कि वे लगातार कम मनोबल और रसद समस्याओं के कारण कीव पर हमले के बजाय घेराबंदी की तैयारी कर रहे थे.

मास्को पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिका और अन्य देश रूस को मिले ‘सबसे पसंदीदा व्यापारिक राष्ट्र’ का दर्जा रद्द करने का ऐलान करने की ओर अग्रसर हैं. अमेरिका रूसी आयातों पर उच्च शुल्क लगाए जाने की अनुमति देगा. पश्चिमी प्रतिबंधों ने पहले ही रूस को एक गंभीर झटका दिया है, जिससे रूबल का मूल्य गिर गया है और विदेशी कारोबारी भाग गए हैं. रूसी हवाई हमलों ने पहली बार पूर्वी शहर नीप्रो को भी निशाना बनाया, जो एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र और यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यह नीपर नदी के किनारे बसा है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको के अनुसार शुक्रवार तड़के हुए तीन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पढ़ें : अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए- वार्ता बेनतीजा, रूस का यूक्रेन पर फिर हमला

कीव क्षेत्र प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि एक मिसाइल ने कीव के मुख्य अंतरराष्ट्रीय बॉरिस्पिल हवाई अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व में बैरशिवका शहर को निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस समर्थित लड़ाके पूर्व, उत्तर और पश्चिम से मारियुपोल में 800 मीटर तक आगे बढ़ चुके हैं. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका रूस के व्यापार दर्जे को कमतर करेगा. साथ ही रूसी शराब, समुद्री खाद्य पदार्थों और हीरों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 17वां दिन ( (Russia ukraine war) है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए पहली बार देश के पश्चिमी इलाकों में हवाई अड्डों के पास हमला किया. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. बता दें कि, रूस द्वारा यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहान्स्क को स्वतंत्र क्षेत्रों के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था. पश्चिमी यूक्रेन में नए हवाई हमले करके रूस ने शायद यह संदेश दिया कि कोई भी क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. पश्चिमी देशों और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना को अपेक्षा से अधिक प्रतिरोध, आपूर्ति और नैतिक समस्या से जूझना पड़ा है.

नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन (joe biden) ने कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी. बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ खड़े रहना और सटीक संदेश भेजना जारी रखेंगे. हम अमेरिका की पूरी शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे और नाटो की मदद करेंगे. उन्होंने, हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे. नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव होने पर तृतीय विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. यह कुछ ऐसा होगा, जिसे हमें रोकने का प्रयास करना चाहिए. बाइडन ने कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा.

बता दें कि, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) 30 देशों का समूह है, जिसमें उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देश शामिल हैं. बता दें कि, अब तक रूसी सेना ने उत्तर और कीव के आसपास रुकते हुए दक्षिण और पूर्व के शहरों में सबसे अधिक प्रगति की है. आसपास के वोलिन क्षेत्र के प्रमुख यूरी पोहुल्याको के अनुसार पश्चिमी लुत्स्क में हवाई अड्डा पर बमबारी के कारण दो यूक्रेनी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए.

इस बीच नई उपग्रह तस्वीरें राजधानी कीव के बाहर एक विशाल रूसी काफिले को दिखाती हैं. रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. लेकिन भोजन और ईंधन की कमी की खबर प्रसारित होने के बीच काफिला रुका हुआ है.

उधर, पर्यवेक्षकों और उपग्रह की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि रूसी सैनिकों का काफिला लंबे समय से कीव के बाहर रुका हुआ है, जो शहर को घेरने की कोशिश कर रहे थे.

युद्ध के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस से व्यापार में प्राथमिकता वाले देश का दर्जा वापस लेकर उसे अलग-थलग करने और उस पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया है. यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक प्रसूति अस्पताल पर घातक हवाई हमले के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच यह कदम उठाया गया है.

यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अन्य देशों में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका यूरोप में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सहयोगी देशों में पहले ही हजारों की संख्या में सैनिक भेजे जा चुके हैं.पेंटागन ने विभिन्न अमेरिकी सैन्य अड्डों से यूरोप के लिए लगभग 12,000 सैनिकों को भेजने के आदेश दिए हैं। इस सैनिकों का एक काम नाटो सहयोगियों के सैनिकों को प्रशिक्षण देना भी है. डिवीजन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडसे एल्डर ने बताया कि इससे पहले सेना की तीसरी इंफैन्ट्री डिवीजन के कम से कम 3,800 सैनिकों को निकट के फोर्ट स्टीवार्ट से अन्य जगह तैनात किया गया ह. तीसरी इंफैन्ट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल चार्ल्स कोस्टान्जा ने हाल में कहा था कि सैनिकों को फिलहाल विदेश में छह महीने की तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा गया है, यूक्रेन में हालात के मद्देनजर इसे बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है.

हवाई हमले को लेकर सतर्क है यूक्रेन

मेयर रुस्लान मार्तसिंकिव ने कहा कि इवानो-फ्रैंकिव्स्क में हवाई हमले की चेतावनी के बाद निवासियों को आश्रय देने का आदेश दिया गया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस ने लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकिव्स्क स्थित सैन्य हवाई अड्डों को निष्क्रिय करने के लिए शुक्रवार को लंबी दूरी के लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने में सक्षम हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने इसका पूरा ब्योरा नहीं दिया.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने टैंकरोधी मिसाइलों से काफिले को निशाना बनाया है. ब्रिटिश रक्षा थिंक-टैंक रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट के एक शोधार्थी जैक वाटलिंग को ऐसा प्रतीत होता है कि सैन्य काफिला शहर के पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सेना शहर को दक्षिण में घेरने की कोशिश कर रही थी. वाटलिंग ने कहा कि वे लगातार कम मनोबल और रसद समस्याओं के कारण कीव पर हमले के बजाय घेराबंदी की तैयारी कर रहे थे.

मास्को पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिका और अन्य देश रूस को मिले ‘सबसे पसंदीदा व्यापारिक राष्ट्र’ का दर्जा रद्द करने का ऐलान करने की ओर अग्रसर हैं. अमेरिका रूसी आयातों पर उच्च शुल्क लगाए जाने की अनुमति देगा. पश्चिमी प्रतिबंधों ने पहले ही रूस को एक गंभीर झटका दिया है, जिससे रूबल का मूल्य गिर गया है और विदेशी कारोबारी भाग गए हैं. रूसी हवाई हमलों ने पहली बार पूर्वी शहर नीप्रो को भी निशाना बनाया, जो एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र और यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यह नीपर नदी के किनारे बसा है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको के अनुसार शुक्रवार तड़के हुए तीन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पढ़ें : अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए- वार्ता बेनतीजा, रूस का यूक्रेन पर फिर हमला

कीव क्षेत्र प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि एक मिसाइल ने कीव के मुख्य अंतरराष्ट्रीय बॉरिस्पिल हवाई अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व में बैरशिवका शहर को निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस समर्थित लड़ाके पूर्व, उत्तर और पश्चिम से मारियुपोल में 800 मीटर तक आगे बढ़ चुके हैं. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका रूस के व्यापार दर्जे को कमतर करेगा. साथ ही रूसी शराब, समुद्री खाद्य पदार्थों और हीरों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

Last Updated : Mar 12, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.