ETV Bharat / bharat

Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां, माता-पिता से लिपट कर बोलीं- भगवान ने बचा लिया - यूक्रेन से लौटी छात्राएं

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राजस्थान के डूंगरपुर की 10 बेटियां (10 Student Arrived At Dungarpur) मंगलवार को सकुशल अपने घर लौट आई. डूंगरपुर आते ही कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. घर पहुंचते ही बेटियां माता-पिता से लिपट गईं.

10 student arrived
यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:48 PM IST

डूंगरपुर : रूस के हमले के 6 दिन बाद डूंगरपुर की 10 बेटियां (10 Student Arrived At Dungarpur) मंगलवार को अपने घर लौट आई. डूंगरपुर आते ही कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. घर पहुंचते ही बेटियां माता-पिता से लिपट गईं. बेटियों के साथ ही उनके परिजन बोले की भगवान ने उन्हें बचा लिया.

डूंगरपुर शहर समेत जिले के 250 से ज्यादा स्टूडेंट यूक्रेन के अलग-अलग कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन में जारी जंग के चलते भारत के छात्र वहां फंस (Rajasthan Students Stranded In Ukraine) गए हैं. पोलैंड, हंगरी और दूसरे रास्तों से इन बच्चों को भारत लाया जा रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर की 10 बेटियां आज अपने घर लौट आई.

देखिये वीडियो

एडीएम कृष्णपाल सिह समेत तमाम अधिकारियों ने बेटियों का स्वागत किया. वहीं यूक्रेन में हमले के बाद से डरे छात्र और उनके माता-पिता बच्चों को देखकर लिपट गए. दोनों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी. यूक्रेन से लौटी रिया व्यास, ईशा पंड्या, नंदिनी कलाल, नेहा पटेल ने कहा कि आज वे अपने घर आकर बहुत खुश हैं. यूक्रेन में बमबारी और गोलीबारी के बाद से वह डरे हुए थे. पिता धर्मेश व्यास, चिराग व्यास ने कहा की भगवान ने उनके बच्चों को बचा लिया.

आज पहुंचने वालों में नंदिनी कलाल, नोशिन मकरानी, ईशा पंड्या, हिया दीक्षित, हितेश पंचाल, रिया व्यास, नेहा पटेल, प्रांजल जैन, खुशबू जैन, भव्या जोशी शामिल हैं.

पढ़ें- यूक्रेन का आरोप-रूस ने इस्तेमाल किया वैक्यूम बम, जानिए कितना खतरनाक है

पढ़ें : Russia-Ukraine Update: UNGA ने कहा- परमाणु अलर्ट रोंगटे खड़ा करने वाला, तुरंत हो सीजफायर

पढ़ें- रूस-यूक्रेन संकट : बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत

डूंगरपुर : रूस के हमले के 6 दिन बाद डूंगरपुर की 10 बेटियां (10 Student Arrived At Dungarpur) मंगलवार को अपने घर लौट आई. डूंगरपुर आते ही कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. घर पहुंचते ही बेटियां माता-पिता से लिपट गईं. बेटियों के साथ ही उनके परिजन बोले की भगवान ने उन्हें बचा लिया.

डूंगरपुर शहर समेत जिले के 250 से ज्यादा स्टूडेंट यूक्रेन के अलग-अलग कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन में जारी जंग के चलते भारत के छात्र वहां फंस (Rajasthan Students Stranded In Ukraine) गए हैं. पोलैंड, हंगरी और दूसरे रास्तों से इन बच्चों को भारत लाया जा रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर की 10 बेटियां आज अपने घर लौट आई.

देखिये वीडियो

एडीएम कृष्णपाल सिह समेत तमाम अधिकारियों ने बेटियों का स्वागत किया. वहीं यूक्रेन में हमले के बाद से डरे छात्र और उनके माता-पिता बच्चों को देखकर लिपट गए. दोनों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी. यूक्रेन से लौटी रिया व्यास, ईशा पंड्या, नंदिनी कलाल, नेहा पटेल ने कहा कि आज वे अपने घर आकर बहुत खुश हैं. यूक्रेन में बमबारी और गोलीबारी के बाद से वह डरे हुए थे. पिता धर्मेश व्यास, चिराग व्यास ने कहा की भगवान ने उनके बच्चों को बचा लिया.

आज पहुंचने वालों में नंदिनी कलाल, नोशिन मकरानी, ईशा पंड्या, हिया दीक्षित, हितेश पंचाल, रिया व्यास, नेहा पटेल, प्रांजल जैन, खुशबू जैन, भव्या जोशी शामिल हैं.

पढ़ें- यूक्रेन का आरोप-रूस ने इस्तेमाल किया वैक्यूम बम, जानिए कितना खतरनाक है

पढ़ें : Russia-Ukraine Update: UNGA ने कहा- परमाणु अलर्ट रोंगटे खड़ा करने वाला, तुरंत हो सीजफायर

पढ़ें- रूस-यूक्रेन संकट : बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.