पटना: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) अपने घर में सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिर गए. उन्हें कंधे और कूल्हे पर चोट आई है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी जांच की गई. दाहिने कंधे में चोट आने के कारण लालू यादव दर्द से कराह रहे थे. कमर में भी चोट आई थी. डॉक्टरों ने बिना देरी किए जांच की और रिपोर्ट के मुताबिक उनका इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि उनके कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर है.
ये भी पढ़ें-हाजीपुर कोर्ट में लालू यादव की पेशी, अदालत में दर्ज कराया अपना बयान
लालू यादव खतरे से बाहर: लालू यादव को कंकडबाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया. सबसे पहले उनका एक्स-रे हुआ फिर पूरे बॉडी की MRI की गई. रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि उनके कंधे पर माइनर फ्रेक्चर है. डॉक्टरों ने उनका कच्चा प्लास्टर लगाकर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया. फिलहाल लालू यादव घर आ गए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
किडनी की बीमारी से भी हैं ग्रसित: गौरतलब है कि लालू यादव पहले से ही किडनी समेत अन्य दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं. हाल ही में लालू यादव जेल से जमानत पर रिहा होकर दिल्ली से पटना पहुंचे थे. लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर भी जाने वाले हैं. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं सिंगापुर: लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के सिंगापुर जाने की पासपोर्ट वाली अड़चन भी कोर्ट से दूर हो गई है. हालांकि सीढ़ियों से गिर जाने के बाद लालू यादव के समर्थक काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"