ETV Bharat / bharat

Bihar Reservation Bill: बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पास, अब राज्य में 75% आरक्षण - बिहार में 75 फीसदी आरक्षण

Bihar Reservation Bill: बिहार विधानसभा में आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला बिल पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर सभी दलों ने हामी भर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए समर्थन देने के लिए सभी दलों का आभार जताया है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:46 PM IST

  • Live: बिहार विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का संबोधन https://t.co/GCDIECzjrk

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज विधानसभा में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पास हो गया है. ये बिल बिना विरोध के सर्वसम्मति से पास हुआ है. अब पिछड़ी जातियों और ओबीसी को बिहार में 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. हालांकि बिल को अभी विधान परिषद में पेश किया जाना है. उम्मीद है कि वहां से भी ये विधेयक सबकी सहमति से पास हो जाएगा, क्योंकि इस बिल पर सरकार और विपक्ष दोनों साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Assembly Winter Session : विधानसभा में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पास, अब 75 फीसदी मिलेगा रिजर्वेशन

अब बिहार में 75 फीसदी आरक्षण: बिहार में अब आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) कोटे से 10 प्रतिशत आरक्षण को भी जोड़ दें तो अब बिहार में 75 फीसदी आरक्षण मिलेगा. अब ईबीसी 18% से बढ़कर 25% हो गया है. बीसी 12% से 18% हो गया है. एससी 16% से 20% हो गया है, जबकि एसटी के लिए आरक्षण 1% से बढ़कर 2% हो गया है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

'सभी पार्टियों की सहमति से लिया गया फैसला': सदन में आरक्षण विधेयक पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सभी पार्टियों की सहमति से फैसला लिया गया है. हमलोग केंद्र से मिलने गए थे, लेकिन मना कर दिया गया. फिर हमलोग ने सभी के साथ बैठक किया और सोच कर निर्णय किया. सीएम ने कहा कि 50 % पहले से आरक्षण था. फिर केंद्र ने 10 % सामान्य वर्ग के लिये दिया. हम लोगों ने उसे भी लागू किया. अब 15% और बढ़ा दिया गया है. इसके बाद एब राज्य में 75 % आरक्षण हो गया है.

"हम केंद्र से आग्रह करेंगे जातीय जनगणना करा दें. हमलोग पहले केंद्र से मिलने गए थे, लेकिन वहां मना कर दिया गया. फिर हमलोग ने यहां जातीय सर्वे कराया और अब संख्या के हिसाब से हमलोग बिहार में आरक्षण लागू करेंगे"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

मंत्रियों ने अपने-अपने नेताओं को दिया श्रेयः आरक्षण संशोधन बिल पास होने के बाद राजद मंत्री सर्वजीत ने लालू प्रसाद यादव को बधाई दी और कहा कि हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि आज आरक्षण का कोई विरोध नहीं कर रहा है, यह लालू जी की देन है. जबकि जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार नायक के रूप में उभरे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से इस बिल का समर्थन कर रही है.

विधेयक पर सभी दलों की सहमतिः बता दें कि इससे पहले 7 और 8 नवंबर को ही ये विधेयक सदन में पेश होना था, लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 2023-24 का अनुपूरक बजट 8 नवंबर को पेश करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद आरक्षण बिल आज 9 नवंबर को सदन में पेश हुआ और बिल पर सभी दलों ने अपनी सहमती दे दी है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.