ETV Bharat / bharat

Bihar News: बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे, कंटेनर से टकराई कार.. पटना के गांधी सेतु पर हादसा - राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे

बिहार के पटना में सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे घायल हो गए हैं. इस घटना में उनके बोडीगार्ड, ड्राइवर और साले भी जख्मी हैं. सांसद की कार कंटेनर से टकरा गई. घायल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे हादसे का शिकार
राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे हादसे का शिकार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 8:07 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस घटना में सांसद के अलावे उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड और साला सहित 4 लोग घायल हैं. घटना पटना के गांधी सेतु पर पिलर नंबर 46 के पास की है. बताया जा रहा है कि सांसद हाजीपुर की तरफ से पटना की ओर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ेंः Train Accident in Patna: तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सांसद की लग्जरी गाड़ी काफी स्पीड में थी. आगे चल रहे कन्टेनर में पीछे से टक्कर मार दी. जिस कारण गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया. पीछे से आ रही स्कॉर्ट गाड़ी के पुलिस कर्मियों ने सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सांसद खतरे बाहर बताए जा रहे हैं. बॉडीगार्ड और चालक के सिर में गंभीर चोट लगी है. पटना एसएसपी घटना की जांच में जुट गए हैं.

"सासंद सतीश चंद्र दुबे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटे आईं है. गाडी में सांसद के साला भी थे. घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. सांसद को दिल्ली जाना था, इसलिए हाजीपुर से पटना आ रहे थे. घायलों का इलाज चल रहा है." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

बगहा से पटना आ रहे थे सांसदः जानकारी के अनुसार सांसद सतीश चंद्र दुबे रविवार को बगहा में थे. प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के बाद देर रात पटना आ रहे थे. इसी दौरान सुबह के वक्त कार ने कंटेनर में टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल बॉडीगार्ड, चालक और उनके साले को पीएमसीएम में भर्ती कराया गया है. सांसद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, हालांकि उनका भी इलाज पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

''घटना लगभग रात 10.45 के आसपास की है सांसद के चालक राहुल कुमार चौबे उम्र 38, के द्वारा ट्रक में ठोकर मार दिया गया जिसमें सांसद समेत कुल पांच लोग घायल हैं. घायल सांसद सतीश चंद्र दुबे (उम्र 55) छाती और मुंह मे चोट, सांसद के साला नितेश, उम्र 40, छाती और पसली में चोट, चालक राहुल कुमार चौबे ( उम्र 38) सिर में चोट, अविनाश कुमार पांडे बॉडीगार्ड (उम्र 60) हाथ टूट गया, गौतम कुमार मिश्रा बॉडीगार्ड (उम्र 50) पैर टूट गया, सभी का इलाज मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है.''- वीरेन्द्र कुमार, जांच अधिकारी, जीरो माइल ट्रैफिक इंचार्ज

पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस घटना में सांसद के अलावे उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड और साला सहित 4 लोग घायल हैं. घटना पटना के गांधी सेतु पर पिलर नंबर 46 के पास की है. बताया जा रहा है कि सांसद हाजीपुर की तरफ से पटना की ओर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ेंः Train Accident in Patna: तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सांसद की लग्जरी गाड़ी काफी स्पीड में थी. आगे चल रहे कन्टेनर में पीछे से टक्कर मार दी. जिस कारण गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया. पीछे से आ रही स्कॉर्ट गाड़ी के पुलिस कर्मियों ने सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सांसद खतरे बाहर बताए जा रहे हैं. बॉडीगार्ड और चालक के सिर में गंभीर चोट लगी है. पटना एसएसपी घटना की जांच में जुट गए हैं.

"सासंद सतीश चंद्र दुबे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटे आईं है. गाडी में सांसद के साला भी थे. घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. सांसद को दिल्ली जाना था, इसलिए हाजीपुर से पटना आ रहे थे. घायलों का इलाज चल रहा है." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

बगहा से पटना आ रहे थे सांसदः जानकारी के अनुसार सांसद सतीश चंद्र दुबे रविवार को बगहा में थे. प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के बाद देर रात पटना आ रहे थे. इसी दौरान सुबह के वक्त कार ने कंटेनर में टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल बॉडीगार्ड, चालक और उनके साले को पीएमसीएम में भर्ती कराया गया है. सांसद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, हालांकि उनका भी इलाज पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

''घटना लगभग रात 10.45 के आसपास की है सांसद के चालक राहुल कुमार चौबे उम्र 38, के द्वारा ट्रक में ठोकर मार दिया गया जिसमें सांसद समेत कुल पांच लोग घायल हैं. घायल सांसद सतीश चंद्र दुबे (उम्र 55) छाती और मुंह मे चोट, सांसद के साला नितेश, उम्र 40, छाती और पसली में चोट, चालक राहुल कुमार चौबे ( उम्र 38) सिर में चोट, अविनाश कुमार पांडे बॉडीगार्ड (उम्र 60) हाथ टूट गया, गौतम कुमार मिश्रा बॉडीगार्ड (उम्र 50) पैर टूट गया, सभी का इलाज मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है.''- वीरेन्द्र कुमार, जांच अधिकारी, जीरो माइल ट्रैफिक इंचार्ज

Last Updated : Sep 18, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.