ETV Bharat / bharat

Galwan Martyred Father Arrested: राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात, गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल - राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात

बिहार में गलवान घाटी के शहीदों के अपमान मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम से फोन पर बात की थी. इसके बाद ही सीएम ने इस पर संज्ञान लिया और सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच दल गठित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

rajnath Etv Bharat
rajnath Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 3:11 PM IST

शहीद के अपमान मामले पर एडीजी मुख्यालय का बयान

पटनाः बिहार में गलवान घाटी के शहीद के परिजन की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद परिजनों की गिरफ्तारी मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं रक्षा मंत्री ने भी इस मामले को लेकर नीतीश कुमार को फोन किया और शहीद के अपमान पर की जा रही कार्रवाई को लेकर जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस बातचीत के बाद सीएम ने जांच का निर्देश दिया. इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Vidhan Sabha Session 2023: BJP बोली- 'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे', विधानसभा में हंगामा.. तेजस्वी ने दी सफाई

दोषी पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार को गलवान घाटी के शहीद स्वर्गीय जय कुमार सिंह के पिता राजकुमार सिंह गांव कजरी बुजुर्ग थाना जंदाहा जिला वैशाली को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में कथित दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले में अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी दोषी पाये जाएंगे तो उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

DGP भट्टी ने बनाई जांच टीम: इस मामले में बिहार के डीजीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमत्री के निर्देश पर बिहार पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि गलवान घाटी में शहीद के पिता की गिरफ्तारी मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जो भी मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

"राज्य सरकार को गलवान घाटी के शहीद स्वर्गीय जय कुमार सिंह के पिता राजकुमार सिंह गांव कजरी बुजुर्ग थाना जंदाहा जिला वैशाली को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में कथित दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई है. इसमें अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी" - जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय बिहार पुलिस

शहीद के पिता से दुर्व्यवहार पर विधानसभा में हंगामा: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरूआत हंगामे से हुई. विपक्षी दल बीजीपी ने वैशाली में गलवान घाटी में हुए शहीद के परिजनों का पुलिस द्वारा अपमान करने का मामला उठाया. बीजेपी ने सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. बजट सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की.

'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे'- BJP : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा बिहार सरकार के मंत्री ने सेना का अपमान किया है. उन्होंने सदन में मंत्री से माफी मांगने की मांग की, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. विजय सिन्हा ने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. गलवान के शहीदों का अपमान नहीं सहेंगे. जेठुली गोलाकांड और छपरा में हत्या, अपहरण, लूट और दुष्कर्म का खेल हो रहा है, उस विषय पर सरकार को जवाब देना चाहिए. एक विशेष आयोग का गठन करना चाहिए. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया.

'बीजेपी कॉल्ड देशभक्त'- तेजस्वी : विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान विपक्षी सदस्यों से हंगामा नहीं करने की अपील करते रहे. उपमुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों ने जिस जमीन पर स्मारक बनाने के लिए कहा था वो भूमि निजी जमीन थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसके बाद उनके पिता को गिरफ्तार किया गया.

क्या है गलवान शहीद का मामला: वैशाली जिले में शहीद जवान जय किशोर सिंह की प्रतिमा लगाने के आरोप में उनके पिता को रविवार की रात गिरफ्तार किया गया. परिवार का कहना है कि शहीद के पिता के साथ दुर्व्यवहार हुआ और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहना है कि शहीद का स्मारक सरकारी जमीन पर बनाया गया है. मामले में गांव के लोगों ने केस दर्ज कराया था, जिस पर कार्रवाई की गई है.

शहीद के अपमान मामले पर एडीजी मुख्यालय का बयान

पटनाः बिहार में गलवान घाटी के शहीद के परिजन की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद परिजनों की गिरफ्तारी मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं रक्षा मंत्री ने भी इस मामले को लेकर नीतीश कुमार को फोन किया और शहीद के अपमान पर की जा रही कार्रवाई को लेकर जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस बातचीत के बाद सीएम ने जांच का निर्देश दिया. इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Vidhan Sabha Session 2023: BJP बोली- 'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे', विधानसभा में हंगामा.. तेजस्वी ने दी सफाई

दोषी पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार को गलवान घाटी के शहीद स्वर्गीय जय कुमार सिंह के पिता राजकुमार सिंह गांव कजरी बुजुर्ग थाना जंदाहा जिला वैशाली को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में कथित दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले में अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी दोषी पाये जाएंगे तो उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

DGP भट्टी ने बनाई जांच टीम: इस मामले में बिहार के डीजीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमत्री के निर्देश पर बिहार पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि गलवान घाटी में शहीद के पिता की गिरफ्तारी मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जो भी मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

"राज्य सरकार को गलवान घाटी के शहीद स्वर्गीय जय कुमार सिंह के पिता राजकुमार सिंह गांव कजरी बुजुर्ग थाना जंदाहा जिला वैशाली को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में कथित दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई है. इसमें अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी" - जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय बिहार पुलिस

शहीद के पिता से दुर्व्यवहार पर विधानसभा में हंगामा: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरूआत हंगामे से हुई. विपक्षी दल बीजीपी ने वैशाली में गलवान घाटी में हुए शहीद के परिजनों का पुलिस द्वारा अपमान करने का मामला उठाया. बीजेपी ने सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. बजट सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की.

'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे'- BJP : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा बिहार सरकार के मंत्री ने सेना का अपमान किया है. उन्होंने सदन में मंत्री से माफी मांगने की मांग की, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. विजय सिन्हा ने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. गलवान के शहीदों का अपमान नहीं सहेंगे. जेठुली गोलाकांड और छपरा में हत्या, अपहरण, लूट और दुष्कर्म का खेल हो रहा है, उस विषय पर सरकार को जवाब देना चाहिए. एक विशेष आयोग का गठन करना चाहिए. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया.

'बीजेपी कॉल्ड देशभक्त'- तेजस्वी : विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान विपक्षी सदस्यों से हंगामा नहीं करने की अपील करते रहे. उपमुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों ने जिस जमीन पर स्मारक बनाने के लिए कहा था वो भूमि निजी जमीन थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसके बाद उनके पिता को गिरफ्तार किया गया.

क्या है गलवान शहीद का मामला: वैशाली जिले में शहीद जवान जय किशोर सिंह की प्रतिमा लगाने के आरोप में उनके पिता को रविवार की रात गिरफ्तार किया गया. परिवार का कहना है कि शहीद के पिता के साथ दुर्व्यवहार हुआ और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहना है कि शहीद का स्मारक सरकारी जमीन पर बनाया गया है. मामले में गांव के लोगों ने केस दर्ज कराया था, जिस पर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.