नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि महंगाई से परेशान जनता से सरकार टैक्स वसूली में व्यस्त है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि सब सामान महंगा होता जा रहा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि उपभोक्ता परेशान हैं लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं! क्यूंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है.
यह भी पढ़ें-राहुल ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, ऋण चुकाने के लिए किसानों को राहत देने की मांग
इससे पहले केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है. मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं. कृपया ध्यान रखिए.