ETV Bharat / bharat

फिल्म 'आदिपुरुष' का यूपी में विरोध, सिनेमाघरों से जल्द से जल्द हटाने की मांग - जल्द हटाने की मांग

सिनेमाघरों में फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. फिल्म में डायलाॅग व कहानी को लेकर यूपी के कई जिलों में खासा विरोध हो रहा है.

a
a
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:09 PM IST

लखनऊ में फिल्म को लेकर की नारेबाजी

लखनऊ/बलरामपुर/आगरा : फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजधानी में भी विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन ने हजरतगंज कोतवाली में डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला व डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. किसान यूनियन ने फिल्म को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की है. आक्रोशित किसानों ने सोमवार को हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसानों ने सिनेमाघरों से हटाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन भी सौंपा है.

उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'फिल्म के डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला व डायरेक्टर ओम राउत ने हमारे आराध्य देव भगवान राम, माता सीता और भगवान बजरंग बली को पूरी तरह अपमानित किया है. डायलाॅग चर्चित लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिनमें मुख्य रूप से हमारे आराध्य बजरंग बली के मुख से निम्न स्तर की भाषा इस्तेमाल की गयी है. जिसको लेकर किसान यूनियन ने फिल्म को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की है.'

बलरामपुर जिले में पुतला जलाकर जताया विरोध

बलरामपुर जिले में आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और फिल्म का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताते हुए देश के प्रधानमंत्री से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. जिले में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में जुलूस निकाला और वीर विनय चौराहे पर पहुंचकर पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने फिल्म डायरेक्टर ओम राउत व डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री तुलसीस दुबे ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म में हमारी आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है और हमारे आराध्य महापुरुषों की ऐसी छवि दिखाई गई है, जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को किसी को नहीं देखना चाहिए और प्रधानमंत्री को इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई चाहिए.


इस अवसर पर बीजेपी नेता जयंत सिंह धरमू, क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री तुलसीस दुबे, विक्की शर्मा, अंबरीश शुक्ला, शुभम मौर्य, निशांत चौहान, अक्षय शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, आशीष कौशल सहित अनेक लोगों ने अपना विरोध जताया.

आगरा में फिल्म को लेकर जताया विरोध

यूपी में फिल्म आदिपुरुष का जमकर विरोध हो रहा है. ताजनगरी में हिंदू युवा महासभा ने सोमवार सुबह आगरा-दिल्ली स्थित एक सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया. हिंदूवादियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि, फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करते हैं. इसे आगरा के किसी भी मल्टीप्लेक्स या टॉकीज में नहीं चलने देंगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हिंदूवादियों से पुतला छीन लिया. इसकी वजह से भी पुलिसकर्मी और हिंदू वादियों में तीखी बहस हुई. हिंदू युवा महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित श्री टॉकीज के सामने जमा हुए. यह देख कर न्यू आगरा और हरी पर्वत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हिंदूवादियों से पुतला छीन लिया. जिससे पुलिस और हिंदुवादियों में तकरार हुई. हिंदुवादियों ने जमकर नारेबाजी की. टिकट विंडो का शटर गिरवा दिया. कहा कि, यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी. इसके पुलिस और हिंदूवादियों में भी बहस हुई. हिंदू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जाट ने कहा कि, 'फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने माओवादी मानसिकता से फिल्म का निर्माण किया है, जो जिहादी सोच दर्शाती है. इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है, इसे प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है. हिंदू युवा महासभा के महानगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि, यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही है. इसलिए, इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं. इस फिल्म को किसी भी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में नहीं चलने दिया जाएगा. इस को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.'

यह भी पढ़ें

लखनऊ में फिल्म को लेकर की नारेबाजी

लखनऊ/बलरामपुर/आगरा : फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजधानी में भी विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन ने हजरतगंज कोतवाली में डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला व डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. किसान यूनियन ने फिल्म को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की है. आक्रोशित किसानों ने सोमवार को हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसानों ने सिनेमाघरों से हटाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन भी सौंपा है.

उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'फिल्म के डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला व डायरेक्टर ओम राउत ने हमारे आराध्य देव भगवान राम, माता सीता और भगवान बजरंग बली को पूरी तरह अपमानित किया है. डायलाॅग चर्चित लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिनमें मुख्य रूप से हमारे आराध्य बजरंग बली के मुख से निम्न स्तर की भाषा इस्तेमाल की गयी है. जिसको लेकर किसान यूनियन ने फिल्म को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की है.'

बलरामपुर जिले में पुतला जलाकर जताया विरोध

बलरामपुर जिले में आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और फिल्म का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताते हुए देश के प्रधानमंत्री से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. जिले में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में जुलूस निकाला और वीर विनय चौराहे पर पहुंचकर पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने फिल्म डायरेक्टर ओम राउत व डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री तुलसीस दुबे ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म में हमारी आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है और हमारे आराध्य महापुरुषों की ऐसी छवि दिखाई गई है, जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को किसी को नहीं देखना चाहिए और प्रधानमंत्री को इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाई चाहिए.


इस अवसर पर बीजेपी नेता जयंत सिंह धरमू, क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री तुलसीस दुबे, विक्की शर्मा, अंबरीश शुक्ला, शुभम मौर्य, निशांत चौहान, अक्षय शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, आशीष कौशल सहित अनेक लोगों ने अपना विरोध जताया.

आगरा में फिल्म को लेकर जताया विरोध

यूपी में फिल्म आदिपुरुष का जमकर विरोध हो रहा है. ताजनगरी में हिंदू युवा महासभा ने सोमवार सुबह आगरा-दिल्ली स्थित एक सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया. हिंदूवादियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि, फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करते हैं. इसे आगरा के किसी भी मल्टीप्लेक्स या टॉकीज में नहीं चलने देंगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हिंदूवादियों से पुतला छीन लिया. इसकी वजह से भी पुलिसकर्मी और हिंदू वादियों में तीखी बहस हुई. हिंदू युवा महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित श्री टॉकीज के सामने जमा हुए. यह देख कर न्यू आगरा और हरी पर्वत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हिंदूवादियों से पुतला छीन लिया. जिससे पुलिस और हिंदुवादियों में तकरार हुई. हिंदुवादियों ने जमकर नारेबाजी की. टिकट विंडो का शटर गिरवा दिया. कहा कि, यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी. इसके पुलिस और हिंदूवादियों में भी बहस हुई. हिंदू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जाट ने कहा कि, 'फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने माओवादी मानसिकता से फिल्म का निर्माण किया है, जो जिहादी सोच दर्शाती है. इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है, इसे प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है. हिंदू युवा महासभा के महानगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि, यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही है. इसलिए, इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं. इस फिल्म को किसी भी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में नहीं चलने दिया जाएगा. इस को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.'

यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.