नई दिल्ली : चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उन्होंने दावा किया कि आज भारत विश्व में सबसे तेजी से उभरती हुई इकोनॉमी है. उन्होंने दावा ये भी किया कि साल 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 8 वर्षों के अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता को सेवा का माध्यम सिद्ध करते हुए गरीब, किसान, महिलाओं एवं समाज के वंचित लोगों के लिए कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए असाधारण प्रयास किए हैं. आजादी के 75वें साल में 'आजादी का अमृत महोत्सव' में सभी स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को स्मरण करने के अलावा उनका सम्मान किया है. देश में बेटियों और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई हैं.
पुरानी सरकारों के मुकाबले बीजेपी के नेतृत्व में भारत की इकोनॉमी ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. वर्ष 2030 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. देश में विकास दर 8% से अधिक हो गई है जो यूपीए के कार्यकाल में 6.60 थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में हर एक वर्ग, हर एक समाज के लिए काम कर रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में अपनी बात रखते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में लोगों के समुचित विकास और दिल्लीवासियों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार है, जिसने चंद योजनाएं शुरू की हैं. जिनका क्रियान्वयन भी सही तरीके से नहीं हो पाया है.