पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) के बयान पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पलटवार किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पीके ने नीतीश कुमार और लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को आड़े हाथों लिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों के 30 सालों के शासन के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है.
पढ़ें- प्रशांत किशोर के आरोप पर बोले नीतीश - 'आप लोग बता दीजिए, 15 सालों में क्या हुआ है'
नीतीश को पीके का जवाब: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिया, 'नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व #सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है. बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोच और प्रयास की जरूरत है और यह सिर्फ वहां के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है.'
नीतीश ने कहा था- 'महत्व सत्य का है': बता दें कि शुक्रवार को नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप पर आरोप लगा है कि आपने बिहार में 15 सालों में कुछ भी नहीं किया है. प्रशांत किशोर के आरोपों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar vs Prashant Kishor) ने कहा कि ये तो आप ही लोगों को पता है कि किया है कि नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ''कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है. महत्व सत्य का है. सब जानते हैं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है. हमलोग किसी की बात का महत्व नहीं देते हैं. आप सब जानते ही हैं तो आप ही लोग बता दीजिए और जवाब दे दीजिए.''
-
नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व #सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोंच और प्रयास की ज़रूरत हैं और यह सिर्फ़ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।
">नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व #सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 6, 2022
बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोंच और प्रयास की ज़रूरत हैं और यह सिर्फ़ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व #सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 6, 2022
बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोंच और प्रयास की ज़रूरत हैं और यह सिर्फ़ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।
क्या कहा था प्रशांत किशोर ने? : गुरुवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग बिहार में बदलाव नहीं ला पाए है. लालू का बिहार में 15 साल राज रहा है और नीतीश का 17 साल. लालू राज के बारे में कहा जाता है कि समाजिक न्याय का दौर था. नीतीश राज के बारे में कहा गया सुशासन है, विकास हुआ. इन दोनों के 30 साल के शासनकाल के बावजूद बिहार पिछड़ा है.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, बिहार आज नीति आयोग समेत हर रिपोर्ट में हर क्षेत्र में गरीब, पिछड़ा है. बिहार को बदलना है. नयी सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं अभी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बना रहा. लोग बिहार को समझते हैं बिहार की समस्या को समझते हैं उनको एकजुट करने की जरूरत है. बिहार की समस्या को जो लोग दूर कर सकते हैं उनके साथ काम करेंगे.
पढ़ें : बोले प्रशांत किशोर - लालू और नीतीश के लंबे शासन के बावजूद बिहार पिछड़ा राज्य
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP