पश्चिम चंपारण : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लागातार निशाना साधा रहे हैं. जमुनिया स्थित जन सुराज पदयात्रा कैंप में स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में उन्होंने तल्ख लहजे में अपनी बात रखी. प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने साफ किया कि आखिर किसलिए वह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किए थे.
ये भी पढ़ें - प्रशांत किशोर ने ललन सिंह को दिया करारा जवाब- 'बुद्धि से काम किए हैं, दलाली नहीं किए हैं'
''10-15 दिन पहले मीडिया में खबर आई थी. नीतीश जी अपने घर बुलाए थे और बोले, अरे भाई आप तो हमारे उत्तराधिकारी हैं, यह सब क्यों कर रहे हैं. आइए हमारे साथ, हमारे पार्टी के नेता बन जाइए. उनकी बात सुने, बहुत लोग हमको गाली लिखकर भेजा. क्यों इनसे मिलने गये. नीतीश जी से मिलने इसलिए गए थे कि मिलकर उनको ये बता सकें कि कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से एक बार जो वादा कर दिए हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे. पीछे नहीं हटने वाले हैं, उत्तराधिकारी बनाए या कुर्सी खाली कीजिए उससे कोई मतलब नहीं.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
PK ने पहले भी बोला था हमला : प्रशांत किशोर ने इससे पहले कहा था कि 2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा कि हमारी मदद कीजिए. 2015 में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया. किसी से आजतक पैसा नहीं लिए हैं, अब ले रहे हैं. बिहार में बदलाव के लिए उनसे फीस ले रहे हैं, जिनके लिए अब तक काम किया है, ताकि ये टेंट लगाया जा सके. मेहनत से, अपनी बुद्धि से 10 साल काम किए हैं, दलाली नहीं किए हैं.