पटना: राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार को भी डाक बंगला चौराहा पर पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई थी. वहीं आज भी सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं की पुलिस से झड़प हुई. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के बाहर पहुंचीं सेविका और सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने सेविकाओं पर लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन की बौछार भी की.
आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज: आपको बता दें कि आज राजद कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया जाना था और इसकी तैयारी राजद कार्यालय में की गई थी. लेकिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर वहां प्रदर्शन किया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं लाठीचार्ज कर दिया.
RJD कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन: पुलिस ने सेविका और सहायिकाओं को हटाने की कोशिश की लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. इसके बाद पुलिस ने वहां वाटर कैनन के द्वारा प्रदर्शनकारियों को किसी तरह से हटाया है. फिलहाल राजद कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी तो मौजूद नहीं है लेकिन अभी भी वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस ने चलाया वाटर कैनन: आज राजद कार्यालय के अंदर तेजस्वी यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 34 पाउंड का केक काटना है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होना था. इस कार्यक्रम से पहले ही आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
तेजस्वी को जन्मदिन पर याद दिलाया पुराना वादा: आरजेडी कार्यालय के बाहर जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे स्पष्ट है कि सेविकाएं तेजस्वी यादव को उनके बर्थडे के मौके पर उनका पुराना वादा याद दिलाने की कोशिश की है. यही कारण है कि हंगामे और प्रदर्शन से कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा की गई है.
मानदेय बढ़ाने की मांग: फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल को राजद कार्यालय के बाहर लगा दिया गया है. वहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी उस क्षेत्र में डटे हुए हैं. लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. यह सिलसिला लगातार तीन दिनों से राजधानी पटना में देखी जा रही है.
एक महीने से प्रदर्शन : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है. तेजस्वी यादव के खिलाफ उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं 10 नवंबर तक उनके प्रदर्शन करने की योजना है. 7 नवंबर को विधानसभा घेराव के दौरान भी उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन इतनी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आ जाने से शहर की हालत ठप हो गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है.
ये भी पढ़ें:
CM Nitish Kumar के आपत्तिजनक बयान से भड़की आंगनबाड़ी सेविकाएं, कहा- 'यह सरकार निकम्मी है'
BJP विधान पार्षदों का विधान परिषद में प्रदर्शन, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज का किया विरोध