अबोहर : पंजाब के मुख्यमंत्री के भैया वाले बयान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं उसके मुख्यमंत्री उम्मीदवार की भरपूर आलोचना की. उन्होंने जनसभा से पूछा कि गुरु गोविंद सिंह बिहार में पैदा हुए थे, क्या उनको भी निकाल देंगे. इस सवाल के साथ जनसभा में बैठे लोगों ने भरपूर ताली बजाकर स्वागत किया, मानो लोग (खासकर प्रवासी मजदूर जिनकी तादाद काफी अच्छी है) जानना चाह रहे थे मुख्यमंत्री की जबान क्यों फिसली?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा (pm modi in abohar punjab), आज पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है. अबोहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आई तो माफियाओं की विदाई होगी. उन्होंने लोगों से पांच साल सेवा का मौका देने की अपील की.
पीएम मोदी ने कहा, जो लोग दिल्ली में (आपको) पंजाब के लोगों को घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या. कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं.यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.
मोदी ने अबोहर की जनसभा (modi address rally in abohar) में कहा, कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे. गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है. मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं. पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, भाजपा को जीताना है, NDA को जीताना है. पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है. पूरे समर्पित भाव से पंजाब के लोगों के सामने पंजाब की सुरक्षा और विकास का संकल्प लेकर आई है. एक बार भाजपा को आपकी सेवा करने का मौका दीजिए. फिर देखिएगा कि डबल इंजन की सरकार कैसे पंजाब को तेज गति से आगे बढ़ाती है. आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई. और जहां भाजपा को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई.
सीएम चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान से जुड़ी अन्य खबरें-
- 'भैया' वाले बयान पर मुश्किल में घिरे पंजाब सीएम, पटना में FIR दर्ज
- CM channi up bihar row : जदयू ने सीएम चन्नी को लिया आड़े हाथ, प्रवक्ता ने कहा- 'मैं बाहरी नहीं, बिहारी हूं...'
- CM चन्नी के 'भैया' बयान पर बोले नीतीश... कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'
- पंजाब चुनाव में 'यूपी-बिहार के भैया' और 'खालिस्तान' की एंट्री से आप और कांग्रेस की मुसीबत बढ़ी
- पंजाब में 'यूपी-बिहार के भैय्ये' और 'काला' पर घमासान, विवादों में प्रियंका-चन्नी
उन्होंने आगे कहा, पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए. किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है. इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है. जाब में आज हर व्यापार, माफियाओं के कब्जे में है. व्यापारियों को माफियाओं की कृपा पर जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी तकलीफ हमारे छोटे व्यापारियों को हो रही है. इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं. कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं. इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा, पंजाब में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा पारदर्शी सरकार होगी तो, न उद्योगों को पलायन करना पड़ेगा और न नौजवानों को अपना गांव, अपने दोस्त, अपने बूढ़े मां बाप, अपने खेत खलिहान छोड़कर पंजाब से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. गरीब की तकलीफ दूर हो, उसका जीवन आसान बने,ये हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है. कोरोना काल में भाजपा सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है और मुफ्त वैक्सीन भी दे रही है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिल रहा है. आयुष्मान भारत कार्ड से पंजाब का नागरिक हिंदुस्तान में कहीं भी जाएगा उसको इलाज मुफ्त मिलेगा.
पढें: mamata vs dhankhar : राज्यपाल ने सीएम को संवैधानिक कर्तव्य की याद दिलाई, जल्द मांगा जवाब
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने आगे कहा, हमारा पंजाब सीमावर्ती राज्य है. इस पर सीमापार से हमेशा नापाक नजरें बनी रहती हैं, गड़ी रहती हैं. इसलिए यहां जो सरकार बनेगी वो राष्ट्र प्रथम, Nation First की प्रतिबद्ध सरकार होनी चाहिए, ढुलमुल रवैये वाले लोग नहीं होने चाहिए. कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है. कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है.