हैदराबाद : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) का 73वां जन्मदिन है. इस अवसर देश विदेश-विदेश में उनके समर्थक उनका जन्मदिवस मना रहे हैं. गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलर भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे हैं. पीएम बनने से पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
-
Italian PM Meloni extends birthday greetings to PM Modi, hails friendship and commitment
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/qPOJuXDmMb#PMModiBirthday #GiorgiaMeloni #Italy pic.twitter.com/mg7dAZ48eH
">Italian PM Meloni extends birthday greetings to PM Modi, hails friendship and commitment
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/qPOJuXDmMb#PMModiBirthday #GiorgiaMeloni #Italy pic.twitter.com/mg7dAZ48eHItalian PM Meloni extends birthday greetings to PM Modi, hails friendship and commitment
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/qPOJuXDmMb#PMModiBirthday #GiorgiaMeloni #Italy pic.twitter.com/mg7dAZ48eH
73 हजार वर्ग मीटर में बने 'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्धघाटन आज
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल अलग-अलग तरीके से अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस साल वे दिल्ली के द्वारिका में 73 हजार वर्ग मीटर में बने 'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन करने जा रहे हैं. इसमें एक भव्य मुख्य सभागार,15 कन्वेंशन रूम के अलावा ग्रैंड बॉलरूम है. यहां 11,000 प्रतिनिधियों के रहने के लिए आधुनिक व्यवस्था है. 'यशोभूमि' में पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है.
पीएम मोदी की जीवन यात्रा
- 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.
- 1972 में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक ज्वाइन किया और स्वयं सेवक के रूप काम-काज शुरू कर दिया.
- 1978 में बेहतर काम-काज को देखते हुए वडोदरा में विभाग प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई.
- 1980 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में दक्षिण गुजरात और सूरत संभाग के लिए प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई.
- 1987 में भाजपा में शामिल हुए और गुजरात ईकाई के महसचिव बनाए गए.
- 1987 में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से शुरू किये गये न्याय रथ यात्रा में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया.
- 1987 में भाजपा की ओर से आयोजित लोक शक्ति यात्रा निकाला गया. 3 माह तक चले यात्रा में वे सक्रिय रूप से शामिल रहे.
- 1990 में गुजरात विधान सभा चुनाव हुआ. चुनाव में 43 सीटों में से 67 सीटों पर भाजपा के झोली में गई. इस चुनाव में उनका बड़ा योगदान था.
- 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने. इस पद वे लगातार 22 मई 2014 रहे.
- गुजरात मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद वे उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया.
- गुजरात में लगातार 3 चुनावों में पार्टी की जीत के बाद उन्होंने अपने आप को खुद को राष्ट्रीय मंच पर दमदारी के साथ स्थापित किया.
- नरेंद्रे मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप शपथ लिया.
- अपार बहुमत से जीतने के बाद लगातार दूसरी बार 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने.
- वे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर संसद सदस्य चुने गये.
- इससे पहले 7 अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.