ETV Bharat / bharat

लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें : नीतीश - bihar cm nitish kumar ask people to respect other sentiment

रामनवमी व महावीर जयंती के अवसरों पर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कडी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही कहा कि लोगों को एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. ऐहतियातन तौर पर उन्होंने बिहार पुलिस का हाई-अलर्ट मोड पर रखा है ताकि किसी भी तरह की संभावित अप्रिय घटना को समय से पहले रोका जा सके.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:50 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों विशेषकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दो समुदायों के बीच हालिया हिंसक झड़पों की कडी निंदा की और कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी पत्रकारों के सवालों के जवाब में की है. देश के कुछ हिस्सों में दो समुदायों के बीच हालिया झड़पों के मद्देनजर बिहार में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार में ऐसी घटना शायद ही देखने को मिले.

जनता दरबार में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के बाद कुमार ने कहा कि हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. अप्रैल 16 यानी शनिवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प शुरू हुई जो बाद में हिंसक रूप में तब्दील हो गई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है परंतु हालात अभी भी नॉर्मल नहीं हुए हैं. कई अन्य राज्यों में भी सांप्रदायिक झड़पें हुईं.

बिहार के मंत्री और भाजपा नेता जनक राम की मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अलग-अलग धर्मों में पूजा के अलग-अलग तरीके हैं. जो मन में आता है लोग वही कहते हैं. प्यार और भाईचारे का माहौल होना चाहिए. हर धर्म का अपना तरीका व सलीका होता है. इस पर हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए. चार राज्यों में हाल के उपचुनावों में भाजपा की हार पर मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि इस परिणाम कोई मायने नहीं है और इसका सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह आम चुनाव नहीं था. कुमार ने कहा कि भाजपा बिहार में बोचाहन उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों विशेषकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दो समुदायों के बीच हालिया हिंसक झड़पों की कडी निंदा की और कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी पत्रकारों के सवालों के जवाब में की है. देश के कुछ हिस्सों में दो समुदायों के बीच हालिया झड़पों के मद्देनजर बिहार में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार में ऐसी घटना शायद ही देखने को मिले.

जनता दरबार में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के बाद कुमार ने कहा कि हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. अप्रैल 16 यानी शनिवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प शुरू हुई जो बाद में हिंसक रूप में तब्दील हो गई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है परंतु हालात अभी भी नॉर्मल नहीं हुए हैं. कई अन्य राज्यों में भी सांप्रदायिक झड़पें हुईं.

बिहार के मंत्री और भाजपा नेता जनक राम की मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अलग-अलग धर्मों में पूजा के अलग-अलग तरीके हैं. जो मन में आता है लोग वही कहते हैं. प्यार और भाईचारे का माहौल होना चाहिए. हर धर्म का अपना तरीका व सलीका होता है. इस पर हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए. चार राज्यों में हाल के उपचुनावों में भाजपा की हार पर मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि इस परिणाम कोई मायने नहीं है और इसका सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह आम चुनाव नहीं था. कुमार ने कहा कि भाजपा बिहार में बोचाहन उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, भारी फोर्स तैनात

पीटीआई

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.