ETV Bharat / bharat

Patna Triple Murder: पटना में दूध के बकाया पैसे के लिए बहा खून, 400 रुपये के लिए 3 लोगों की हत्या.. 11 गिरफ्तार - पटना में दूध के बकाया पैसे के लिए बहा खून

बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल है. घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. बता दें कि पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव का है. पढ़ें पूरी खबर

Patna Triple Murder
Patna Triple Murder
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 2:36 PM IST

पटना के फतुहा में गोलीबारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापर गांव में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो परिवारों में जमीन विवाद का झगड़ा काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन बीती रात दूध के बकाये महज 400 रुपये की खातिर, दोनों परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और इस विवाद में तीन लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ेंः Nilesh Mukhiya Murder Case: निलेश मुखिया हत्याकांड में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती

फतुहा में दूध के लिए गरजीं बंदूकें : बताया जाता है कि सुरंगापुर गांव के दो परिवार में दूध के बकाया रुपये को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी डंटे और गोलियां चलीं. जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की माने तो दोनों परिवार में जमीन को लेकर भी विवाद काफी दिनों से चल रहा है, इसे लेकर पहले भी कई बार दोनों परिवार में कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन गुरुवार की रात विवाद इतना बढ़ा की दोनों परिवारों में जमीन विवाद का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया.

400 रुपए के विवाद में 3 की मौत : वहीं घटना में घायल प्रदीप कुमार (30 वर्ष), जय सिंह (50 वर्ष) और शैलेश कुमार (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक युवक मिंटू कुमार गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. गांव में दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल है.

अस्पताल में घायल के परिजन
अस्पताल में घायल के परिजन

पटना में आधी रात ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जाता है कि पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगा पार गांव में दूध के बकाया 400 रुपये को लेकर प्रदीप कुमार और जय सिंह के बीच विवाद था. गुरुवार को एक पक्ष दूसरे पक्ष से अपना बकाया मांगने आया था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ के लोगों ने बंदूक निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी.

तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप : इस गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी. घटना के बाद परिजन सभी को सदर अस्पताल ले गए. जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि एक शख्स को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक शख्य की मौत हुई है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

दोनों परिवार के परिजनों में कोहरामः घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी, फतुहा डीएसपी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है. दोनों परिवार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर परिवार और गांव में दहशत का माहौल है, फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराकर जांच में जुट गई है.

जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

"पहले से जमीन का विवाद था, लेकिन कल दूध के पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया. उधर से उन लोग गोलीबारी करने लगा. उसी में हमारे दो लोगों को गोली लग गई. उधर के भी एक आदमी को गोली लगी है. तीन लोगों की मौत हुई है" - पीड़ित परिजन

"सूचना मिली की तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. यहां पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया गया. जमीन विवाद है काफी दिनों से दोनों परिवार में. एक युवक घायल है. तीन की मौत हो गई है. दोनों पक्षों की तरफ से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- सियाराम यादव, डीएसपी, फतुहा

पटना के फतुहा में गोलीबारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापर गांव में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो परिवारों में जमीन विवाद का झगड़ा काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन बीती रात दूध के बकाये महज 400 रुपये की खातिर, दोनों परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और इस विवाद में तीन लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ेंः Nilesh Mukhiya Murder Case: निलेश मुखिया हत्याकांड में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती

फतुहा में दूध के लिए गरजीं बंदूकें : बताया जाता है कि सुरंगापुर गांव के दो परिवार में दूध के बकाया रुपये को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी डंटे और गोलियां चलीं. जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की माने तो दोनों परिवार में जमीन को लेकर भी विवाद काफी दिनों से चल रहा है, इसे लेकर पहले भी कई बार दोनों परिवार में कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन गुरुवार की रात विवाद इतना बढ़ा की दोनों परिवारों में जमीन विवाद का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया.

400 रुपए के विवाद में 3 की मौत : वहीं घटना में घायल प्रदीप कुमार (30 वर्ष), जय सिंह (50 वर्ष) और शैलेश कुमार (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक युवक मिंटू कुमार गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. गांव में दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल है.

अस्पताल में घायल के परिजन
अस्पताल में घायल के परिजन

पटना में आधी रात ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जाता है कि पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगा पार गांव में दूध के बकाया 400 रुपये को लेकर प्रदीप कुमार और जय सिंह के बीच विवाद था. गुरुवार को एक पक्ष दूसरे पक्ष से अपना बकाया मांगने आया था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ के लोगों ने बंदूक निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी.

तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप : इस गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी. घटना के बाद परिजन सभी को सदर अस्पताल ले गए. जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि एक शख्स को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक शख्य की मौत हुई है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

दोनों परिवार के परिजनों में कोहरामः घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी, फतुहा डीएसपी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है. दोनों परिवार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर परिवार और गांव में दहशत का माहौल है, फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराकर जांच में जुट गई है.

जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

"पहले से जमीन का विवाद था, लेकिन कल दूध के पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया. उधर से उन लोग गोलीबारी करने लगा. उसी में हमारे दो लोगों को गोली लग गई. उधर के भी एक आदमी को गोली लगी है. तीन लोगों की मौत हुई है" - पीड़ित परिजन

"सूचना मिली की तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. यहां पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया गया. जमीन विवाद है काफी दिनों से दोनों परिवार में. एक युवक घायल है. तीन की मौत हो गई है. दोनों पक्षों की तरफ से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- सियाराम यादव, डीएसपी, फतुहा

Last Updated : Sep 15, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.