ETV Bharat / bharat

बजट सत्र दूसरा चरण : लोक सभा में प्रश्नकाल, शिक्षा, पर्यटन और वित्त मंत्रालय से सवाल

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, पर्यटन और वित्त मंत्रालय से सवाल पूछे गए. लोक सभा में ऑस्ट्रेलिया से भारत दौरे पर आए शिष्टमंडल का अभिनंदन किया गया. इसके अलावा तीन पूर्व सांसदों के निधन पर शोक भी जताया गया.

om birla
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 12:37 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोक सभा में सरकार से कई अहम सवाल पूछे गए. सांसदों ने शिक्षा मंत्रालय, पर्यटन और वित्त मंत्रालय से सवाल किए. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया के संसदीय शिष्टमंडल के भारत दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे पूरे सदन की ओर से ऑस्ट्रेलिया से भारत दौरे पर आए दल का अभिनंदन और स्वागत करते हैं. बिरला ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से 13 मार्च को भारत आया. इसके बाद यह दल आगरा दौरे पर गया. उन्होंने कहा कि यह दल हैदराबाद की यात्रा भी करेगा. उन्होंने पूरे सदन की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की जनता को भी शुभकामनाएं दीं.

इसके बाद उन्होंने तीन पूर्व सांसदों के निधन के संबंध में लोक सभा को सूचना दी. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर से निर्वाचित पूर्व लोक सभा सांसद का निधन गत 31 जनवरी को हुआ. इसके अलावा कर्नाटक के बागलकोट से निर्वाचित सांसद का निधन एक फरवरी को हुआ. इसके अलावा ओडिशा के पूर्व सांसद का निधन 6 फरवरी को पुरी में हुआ.

प्रश्नकाल की शुरुआत होने पर बिहार की मुंगेर सीट से निर्वाचित राजीव रंजन सिंह ने 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट और वित्तीय कुप्रबंधन से जुड़ा सवाल किया. उन्होंने कहा कि कोविड काल में सभी राज्यों को मदद मिली, विकासशील राज्यों पर आर्थिक बोझ. बिहार के रेवेन्यू डेफिसिट पर स्पेशल ग्रांट मिलेगा क्या ?

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राजीव रंजन के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की वित्तीय मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके बाद राजीव रंजन सिंह ने पूछा कि बिहार के रेवेन्यू डेफिसिट पर केंद्र सरकार क्या सोचती है ? वित्तीय कुप्रबंधन के 17 राज्यों को दो लाख करोड़ से अधिक की मदद मिली. 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत बिहार से जुड़ी 8 परियोजनाओं को कब स्वीकृति मिलेगी ? इस पर वित्त राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार बिहार की जरूरतों के प्रति पूरी तरह सजग है.

महाराष्ट्र की शिरडी लोक सभा सीट से निर्वाचित शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने पूछा कि खेत में काम करने वाले बच्चों को कुशल कामगार बनाने के लिए सरकार क्या योजनाएं चला रही है ? उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी बड़ी समस्या है ऐसे में हॉस्टल जैसे विकल्प पर सरकार क्या विचार कर रही है. उन्होंने पूछा कि ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाने पर क्या पहल की जा रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिया.

तमिलनाडु के विरुधुनगर से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पूछा कि क्या बाल मजदूरी की दलदल में फंसे बच्चों का डेटा सरकार के पास नहीं है ? आर्थिक मदद पर सरकार क्या कर रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्टाइपेंड देने जैसे विकल्पों पर श्रम मंत्रालय लगातार काम कर रहा है.

इसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार का डेटा डायनमिक नहीं है. उन्होंने मजदूरों के बच्चों की स्कूली शिक्षा पर सवाल किया. सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, इसकी अध्यक्षता कलेक्टर करते हैं. उन्होंने बताया कि पारिवारिक पेशे में काम करने वाले बच्चे बाल मजदूर नहीं माने जाते.

यूपी के अंबेडकर नगर से निर्वाचित बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पूछा कि सरकार वंचित बच्चों और बाल मजदूरी से प्रभावित वर्ग के लिए क्या योजनाएं चला रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पेंसिल पोर्टल की शुरुआत की गई है.

हरियाणा की सिरसा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने पूछा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास पर सरकार क्या योजनाएं चला रही है. इस पर पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, सरकार ने कोरोना काल के बाद पर्यटकों के लिए ई वीजा (post corona e visa to foreigners) के इंतजाम किए हैं.

सुनीता दुग्गल ने कहा, उन्होंने जब विदेशी शिष्टमंडल का स्वागत किया तो उस समय ढोल की थाप को ऑस्ट्रेलिया के सांसदों ने एंजॉय किया. ऐसे में उनका सुझाव है कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने पूछा कि स्थानीय संस्कृति और विशेषता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार क्या सोच रही है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 2014 में 52वीं रैंक पर था भारत, 2019 में 34वें स्थान पर पहुंचा. भारत के हेरिटेज और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध.

इसके बाद जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित सांसद फारुक अब्दुल्ला ने एयरलाइन चार्ज में कटौती को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, केंद्र की उड़ान स्कीम के तहत सब्सिडी मिलती है. उन्होंने कहा कि 5 लाख वीजा फ्री चार्ज देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मियों (अप्रैल-मई) में अधिकांश होटल के कमरे बुक हो गए हैं.

इसी दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार 300 से अधिक सांसद गए हैं. इस बात का भी जिक्र किया जाना चाहिए. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने अपील की, सरकार शारजाह की फ्लाइट दोबारा शुरू करने पर विचार करे.

पश्चिम बंगाल की दमदम सीट से निर्वाचित टीएमसी सांसद सौगर रॉय ने पूछा कि पर्यटन सेक्टर में नौकरियां कितनी गईं ? इस पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के कारण लोगों की नौकरियां छिनी हैं, भारत में भी इस पर प्रभाव पड़ा है.

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, पर्यटकों के लिए सरकार की पहल सराहनीय लेकिन, पर्यटन सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी सरकार को काम करने की जरूरत. बेरोजगारी के कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है, लोगों को टूरिस्ट बसें बेचनी पड़ रही हैं. इस पर जी किशन रेड्डी ने कहा कि 10-10 लाख रुपये बिना ब्याज के देने की पहल की गई है. टूरिस्ट गाइड को एक-एक लाख रुपये देने की पहल की गई है.

यूपी की सलेमपुर सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा ने आईआईटी बीएचयू और जापान की संस्था के बीच एमओयू पर शिक्षा मंत्रालय से सवाल किया. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौते के तहत हर साल तीन-तीन विद्यार्थियों को मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने पर सरकार लगातार काम कर रही है. पूर्वांचल में केंद्र सरकार की पहल पर अहम कार्य किए गए हैं.

असम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य पर सवाल किया. मेडिकल एजुकेशन को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यूक्रेन से लौटे बच्चों को जो शॉक लगे हैं, उनसे उबारने की कोशिश हो रही है.

छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद चुन्नी लाल साहू ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के छात्रों को आरक्षण का लाभ देने पर सरकार की योजना पर सवाल किया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन और स्कील डेवलपमेंट पर लगातार काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग कल्याणकारी योजनाओं पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है.

पंजाब की आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ईडब्लूएस वर्ग के बच्चों को रिजर्वेशन पर सवाल किया. इसके बाद वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि यूक्रेन से लौटे बच्चों की मेडिकल शिक्षा भारत या अन्य स्थानों पर पूरी हो, सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे.

मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी सांसद कृष्णपाल सिंह ने कोविड वॉरियर्स के लिए स्किल सेंटर की शुरुआत किए जाने पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कील डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के संबंध में सरकार की कोशिशों पर जवाब दिया. कृष्णपाल सिंह के सप्लीमेंट्री सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत युवाओं की प्रतिभा निखारी गई है, रोजगार भी मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र की कल्याण सीट से शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने आंगनवाड़ी से जुड़े आंकड़ों पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सवाल का जवाब दिया.

गुजरात के जूनागढ़ से सांसद राजेशभाई नारणभाई चूडास्मा ने मानव और वन्यजीव संघर्ष पर सवाल किया. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका जवाब दिया. प्रश्नकाल का आखिरी सवाल तमिलनाडु की नीलगिरी सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद ए राजा ने पूछा. उन्होंने कहा कि उनका निर्वाचन क्षेत्र चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर है. ऐसे में कई बार प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचने में विलंब होता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई किए जाने संबंधी प्रावधान किया जाना चाहिए. भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित होने वाले लोगों की तत्काल मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं.

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोक सभा में सरकार से कई अहम सवाल पूछे गए. सांसदों ने शिक्षा मंत्रालय, पर्यटन और वित्त मंत्रालय से सवाल किए. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया के संसदीय शिष्टमंडल के भारत दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे पूरे सदन की ओर से ऑस्ट्रेलिया से भारत दौरे पर आए दल का अभिनंदन और स्वागत करते हैं. बिरला ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से 13 मार्च को भारत आया. इसके बाद यह दल आगरा दौरे पर गया. उन्होंने कहा कि यह दल हैदराबाद की यात्रा भी करेगा. उन्होंने पूरे सदन की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की जनता को भी शुभकामनाएं दीं.

इसके बाद उन्होंने तीन पूर्व सांसदों के निधन के संबंध में लोक सभा को सूचना दी. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर से निर्वाचित पूर्व लोक सभा सांसद का निधन गत 31 जनवरी को हुआ. इसके अलावा कर्नाटक के बागलकोट से निर्वाचित सांसद का निधन एक फरवरी को हुआ. इसके अलावा ओडिशा के पूर्व सांसद का निधन 6 फरवरी को पुरी में हुआ.

प्रश्नकाल की शुरुआत होने पर बिहार की मुंगेर सीट से निर्वाचित राजीव रंजन सिंह ने 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट और वित्तीय कुप्रबंधन से जुड़ा सवाल किया. उन्होंने कहा कि कोविड काल में सभी राज्यों को मदद मिली, विकासशील राज्यों पर आर्थिक बोझ. बिहार के रेवेन्यू डेफिसिट पर स्पेशल ग्रांट मिलेगा क्या ?

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राजीव रंजन के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की वित्तीय मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके बाद राजीव रंजन सिंह ने पूछा कि बिहार के रेवेन्यू डेफिसिट पर केंद्र सरकार क्या सोचती है ? वित्तीय कुप्रबंधन के 17 राज्यों को दो लाख करोड़ से अधिक की मदद मिली. 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत बिहार से जुड़ी 8 परियोजनाओं को कब स्वीकृति मिलेगी ? इस पर वित्त राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार बिहार की जरूरतों के प्रति पूरी तरह सजग है.

महाराष्ट्र की शिरडी लोक सभा सीट से निर्वाचित शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने पूछा कि खेत में काम करने वाले बच्चों को कुशल कामगार बनाने के लिए सरकार क्या योजनाएं चला रही है ? उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी बड़ी समस्या है ऐसे में हॉस्टल जैसे विकल्प पर सरकार क्या विचार कर रही है. उन्होंने पूछा कि ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाने पर क्या पहल की जा रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिया.

तमिलनाडु के विरुधुनगर से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पूछा कि क्या बाल मजदूरी की दलदल में फंसे बच्चों का डेटा सरकार के पास नहीं है ? आर्थिक मदद पर सरकार क्या कर रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्टाइपेंड देने जैसे विकल्पों पर श्रम मंत्रालय लगातार काम कर रहा है.

इसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार का डेटा डायनमिक नहीं है. उन्होंने मजदूरों के बच्चों की स्कूली शिक्षा पर सवाल किया. सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, इसकी अध्यक्षता कलेक्टर करते हैं. उन्होंने बताया कि पारिवारिक पेशे में काम करने वाले बच्चे बाल मजदूर नहीं माने जाते.

यूपी के अंबेडकर नगर से निर्वाचित बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पूछा कि सरकार वंचित बच्चों और बाल मजदूरी से प्रभावित वर्ग के लिए क्या योजनाएं चला रही है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पेंसिल पोर्टल की शुरुआत की गई है.

हरियाणा की सिरसा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने पूछा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास पर सरकार क्या योजनाएं चला रही है. इस पर पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, सरकार ने कोरोना काल के बाद पर्यटकों के लिए ई वीजा (post corona e visa to foreigners) के इंतजाम किए हैं.

सुनीता दुग्गल ने कहा, उन्होंने जब विदेशी शिष्टमंडल का स्वागत किया तो उस समय ढोल की थाप को ऑस्ट्रेलिया के सांसदों ने एंजॉय किया. ऐसे में उनका सुझाव है कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने पूछा कि स्थानीय संस्कृति और विशेषता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार क्या सोच रही है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 2014 में 52वीं रैंक पर था भारत, 2019 में 34वें स्थान पर पहुंचा. भारत के हेरिटेज और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध.

इसके बाद जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित सांसद फारुक अब्दुल्ला ने एयरलाइन चार्ज में कटौती को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, केंद्र की उड़ान स्कीम के तहत सब्सिडी मिलती है. उन्होंने कहा कि 5 लाख वीजा फ्री चार्ज देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मियों (अप्रैल-मई) में अधिकांश होटल के कमरे बुक हो गए हैं.

इसी दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार 300 से अधिक सांसद गए हैं. इस बात का भी जिक्र किया जाना चाहिए. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने अपील की, सरकार शारजाह की फ्लाइट दोबारा शुरू करने पर विचार करे.

पश्चिम बंगाल की दमदम सीट से निर्वाचित टीएमसी सांसद सौगर रॉय ने पूछा कि पर्यटन सेक्टर में नौकरियां कितनी गईं ? इस पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के कारण लोगों की नौकरियां छिनी हैं, भारत में भी इस पर प्रभाव पड़ा है.

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, पर्यटकों के लिए सरकार की पहल सराहनीय लेकिन, पर्यटन सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी सरकार को काम करने की जरूरत. बेरोजगारी के कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है, लोगों को टूरिस्ट बसें बेचनी पड़ रही हैं. इस पर जी किशन रेड्डी ने कहा कि 10-10 लाख रुपये बिना ब्याज के देने की पहल की गई है. टूरिस्ट गाइड को एक-एक लाख रुपये देने की पहल की गई है.

यूपी की सलेमपुर सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा ने आईआईटी बीएचयू और जापान की संस्था के बीच एमओयू पर शिक्षा मंत्रालय से सवाल किया. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौते के तहत हर साल तीन-तीन विद्यार्थियों को मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने पर सरकार लगातार काम कर रही है. पूर्वांचल में केंद्र सरकार की पहल पर अहम कार्य किए गए हैं.

असम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य पर सवाल किया. मेडिकल एजुकेशन को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यूक्रेन से लौटे बच्चों को जो शॉक लगे हैं, उनसे उबारने की कोशिश हो रही है.

छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद चुन्नी लाल साहू ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के छात्रों को आरक्षण का लाभ देने पर सरकार की योजना पर सवाल किया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन और स्कील डेवलपमेंट पर लगातार काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग कल्याणकारी योजनाओं पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है.

पंजाब की आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ईडब्लूएस वर्ग के बच्चों को रिजर्वेशन पर सवाल किया. इसके बाद वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि यूक्रेन से लौटे बच्चों की मेडिकल शिक्षा भारत या अन्य स्थानों पर पूरी हो, सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे.

मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी सांसद कृष्णपाल सिंह ने कोविड वॉरियर्स के लिए स्किल सेंटर की शुरुआत किए जाने पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कील डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के संबंध में सरकार की कोशिशों पर जवाब दिया. कृष्णपाल सिंह के सप्लीमेंट्री सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत युवाओं की प्रतिभा निखारी गई है, रोजगार भी मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र की कल्याण सीट से शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने आंगनवाड़ी से जुड़े आंकड़ों पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सवाल का जवाब दिया.

गुजरात के जूनागढ़ से सांसद राजेशभाई नारणभाई चूडास्मा ने मानव और वन्यजीव संघर्ष पर सवाल किया. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका जवाब दिया. प्रश्नकाल का आखिरी सवाल तमिलनाडु की नीलगिरी सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद ए राजा ने पूछा. उन्होंने कहा कि उनका निर्वाचन क्षेत्र चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर है. ऐसे में कई बार प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचने में विलंब होता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई किए जाने संबंधी प्रावधान किया जाना चाहिए. भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित होने वाले लोगों की तत्काल मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं.

Last Updated : Mar 14, 2022, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.