ETV Bharat / bharat

होली की शुभकामानाएं : दो दिनों तक स्थगित रहेगी संसद की कार्यवाही -

होली के अवसर पर 17 और 18 मार्च को संसद में अवकाश रहेगा. लोक सभा में अवकाश के बारे में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के विचार के मुताबिक लोक सभा की कार्यवाही 17 और 18 मार्च को स्थगित रहेगी ताकि सदस्य अपने क्षेत्रों में होली मना सकें. राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू ने अवकाश की घोषणा की.

lok sabha speaker om birla
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के दौरान राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही 17 और 18 मार्च को स्थगित रहेगी. राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि उच्च सदन में होली पर 17 और 18 मार्च दो दिन अवकाश रहेगा.

बुधवार को लोक सभा में प्रश्नकाल के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन में होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों के इस पर्व के अवसर पर सदन की कार्यवाही 18 मार्च के साथ ही 17 मार्च को भी स्थगित रहेगी उन्होंने सदन में कहा, 'कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह विचार दिया गया कि 17 मार्च को कार्यवाही स्थगित की जाए ताकि सदस्य अपने अपने अपने क्षेत्रों में होली का त्योहार मना सकें.'

लोक सभा स्पीकर बिरला ने सदस्यों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, रंगों के उत्सव होली पर शुभकामनाएं और बधाई, होली का त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. पूरे देश को सामाजिक सौहार्द और एकता और भाईचारे का संदेश देता है.

यह भी पढ़ें- सोनिया बोलीं, डेमोक्रेसी हैक करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग, भाजपा सांसद का जवाब- कांग्रेस 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

उन्होंने बताया कि 14 मार्च, 2022 को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सदन की बैठक स्थगित रखने का विचार दिया गया था. इससे पहले राज्य सभा में कार्यवाही स्थगित रहने के संबंध में सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को रंगों के त्योहार- होली की शुभकामनाएं देते हुए उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित रहने की सूचना दी थी.

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के दौरान राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही 17 और 18 मार्च को स्थगित रहेगी. राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि उच्च सदन में होली पर 17 और 18 मार्च दो दिन अवकाश रहेगा.

बुधवार को लोक सभा में प्रश्नकाल के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन में होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों के इस पर्व के अवसर पर सदन की कार्यवाही 18 मार्च के साथ ही 17 मार्च को भी स्थगित रहेगी उन्होंने सदन में कहा, 'कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह विचार दिया गया कि 17 मार्च को कार्यवाही स्थगित की जाए ताकि सदस्य अपने अपने अपने क्षेत्रों में होली का त्योहार मना सकें.'

लोक सभा स्पीकर बिरला ने सदस्यों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, रंगों के उत्सव होली पर शुभकामनाएं और बधाई, होली का त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. पूरे देश को सामाजिक सौहार्द और एकता और भाईचारे का संदेश देता है.

यह भी पढ़ें- सोनिया बोलीं, डेमोक्रेसी हैक करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग, भाजपा सांसद का जवाब- कांग्रेस 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

उन्होंने बताया कि 14 मार्च, 2022 को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सदन की बैठक स्थगित रखने का विचार दिया गया था. इससे पहले राज्य सभा में कार्यवाही स्थगित रहने के संबंध में सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को रंगों के त्योहार- होली की शुभकामनाएं देते हुए उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित रहने की सूचना दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.