कोलंबो : भारत ने बुधवार को जानी मानी श्रीलंकाई नृत्यांगना डॉ वजीरा चित्रसेना को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बता दें कि पद्मश्री, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
यहां भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि चित्रसेना (89) और दिवंगत प्रोफेसर इंद्रा दसानायके, दो प्रख्यात श्रीलंकाई हस्ती हैं जिन्हें क्रमश: नृत्य और साहित्य, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- करतारपुर गलियारा फिर खुलने पर पहले दिन भारत से 28 सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे
भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने यहां एक समारोह में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की मौजूदगी में डॉ चित्रसेना को यह पुरस्कार प्रदान किया, जबकि दसानायके की बेटी ने उनकी ओर से नयी दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण किया था.
(एजेंसी इनुपट के साथ)