ETV Bharat / bharat

BJP Chale Jao: विपक्षी गठबंधन मुंबई की बैठक में भाजपा चले जाओ का नारा देगा, लोगो का होगा अनावरण

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन एकजुटता बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है. इस सप्ताह भाजपा चले जाओ का नारा दिया जाएगा और गठबंधन का लोगो भी जारी किया जाएगा.

Opposition alliance give slogan of BJP Chale Jao in Mumbai meeting logo will be unveiled
विपक्षी गठबंधन मुंबई की बैठक में भाजपा चले जाओ का नारा देगा, लोगो का होगा अनावरण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:39 AM IST

मुंबई: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की इस सप्ताह मुंबई में होने जा रही बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में 'भाजपा चले जाओ' का नारा दिया जाएगा. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' का लोगो भी जारी किया जाएगा.

पटोले ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं और दावा किया कि कुछ दल जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं, वे भी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक आलीशान होटल में जुटेंगे. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में 26 दल शामिल हैं. पटना में जून में पहली बार एक साझा मंच पर एकत्र होने के बाद से विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी.

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुंबई में आयोजित होने वाली बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आधा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग शामिल होंगे. पटोले ने कहा, 'सोनिया गांधी मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगी.' उन्होंने कहा कि उस दौरान गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा, 'महात्मा गांधी ने 1942 में मुंबई से अंग्रेजों को 'चले जाओ' (भारत छोड़ो) का नारा दिया था. इसी तरह मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक में मोदी सरकार के लिए नारा 'चले जाओ' 'भाजपा चले जाओ' दिया जाएगा. विपक्षी गठबंधन के लोगो का अनावरण 31 अगस्त को किया जाएगा.' टोले ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा के पास शीर्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : NDA के खिलाफ 400 लोकसभा सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया'- संजय निरुपम

कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कुछ राकांपा नेताओं ने राज्य के विकास के लिए नहीं बल्कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के डर से भाजपा से हाथ मिलाया है. गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें इसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया था. इसका गठन 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की इस सप्ताह मुंबई में होने जा रही बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में 'भाजपा चले जाओ' का नारा दिया जाएगा. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' का लोगो भी जारी किया जाएगा.

पटोले ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं और दावा किया कि कुछ दल जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं, वे भी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक आलीशान होटल में जुटेंगे. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में 26 दल शामिल हैं. पटना में जून में पहली बार एक साझा मंच पर एकत्र होने के बाद से विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी.

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुंबई में आयोजित होने वाली बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आधा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग शामिल होंगे. पटोले ने कहा, 'सोनिया गांधी मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगी.' उन्होंने कहा कि उस दौरान गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा, 'महात्मा गांधी ने 1942 में मुंबई से अंग्रेजों को 'चले जाओ' (भारत छोड़ो) का नारा दिया था. इसी तरह मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक में मोदी सरकार के लिए नारा 'चले जाओ' 'भाजपा चले जाओ' दिया जाएगा. विपक्षी गठबंधन के लोगो का अनावरण 31 अगस्त को किया जाएगा.' टोले ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा के पास शीर्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : NDA के खिलाफ 400 लोकसभा सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया'- संजय निरुपम

कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कुछ राकांपा नेताओं ने राज्य के विकास के लिए नहीं बल्कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के डर से भाजपा से हाथ मिलाया है. गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें इसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया था. इसका गठन 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.