ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Train: बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन! इस रूट पर चलाने की तैयारी

बिहार के सीमांचल में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना से रांची के लिए मिली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब एक और वंदे भारत ट्रेन बिहार को जल्द ही मिलने जा रही है, जो बिहार से यूपी के बीच चलेगी.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:01 AM IST

पटनाः बिहार के सीमांचल से यूपी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आया है. ये दूसरी वंदे भारत कटिहार से वाराणसी तक जाएगी. जिसका फायदा कटिहार, अररिया, पूर्णिया के अलावा बिहार के अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा. रेलवे बोर्ड जल्द ही कटिहार से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर के मुद्दे पर कोई अहम फैसला लेने वाला है. इसके लिए कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

ये भी पढे़ंः Vande Bharat Express: पटना-रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, कहां-कहां से गुजरेगी.. जानें रूट

इंफ्रास्ट्रक्चर में करना होगा बदलावः सूत्रों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रैक मेंटनेंस के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पर ओल्ड बीजी यार्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव लाया जाएगा. जिस पर करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की उम्मीद है. खर्च होने वाली राशि से भी रेलवे बोर्ड को विभागीय अभियंताओं ने अवगत करा दिया है.

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

"भविष्य में कटिहार रेल मंडल के किसी न किसी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने की संभावना है. कटिहार से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत के विशेष रैक का भी अप्रूवल मिल चुका है"- चौधरी विजय कुमार, एडीआरएम

इसी महीने शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेनः बता दें कि बिहार को इसी महीने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. पीएम मोदी 27 जून को इसे हरी झंडी दिखाएंगे. पटना-रांची वंदे भारत के शुरू होने के बाद कटिहार-वाराणसी रूट पर यह ट्रेन चलने की उम्मीद है. एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों और कनीय अधिकारी वंदे भारत रैक के समुचित रखरखाव के लिए स्थल का जायजा भी ले चुके हैं.

पटनाः बिहार के सीमांचल से यूपी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आया है. ये दूसरी वंदे भारत कटिहार से वाराणसी तक जाएगी. जिसका फायदा कटिहार, अररिया, पूर्णिया के अलावा बिहार के अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा. रेलवे बोर्ड जल्द ही कटिहार से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर के मुद्दे पर कोई अहम फैसला लेने वाला है. इसके लिए कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

ये भी पढे़ंः Vande Bharat Express: पटना-रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, कहां-कहां से गुजरेगी.. जानें रूट

इंफ्रास्ट्रक्चर में करना होगा बदलावः सूत्रों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रैक मेंटनेंस के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पर ओल्ड बीजी यार्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव लाया जाएगा. जिस पर करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की उम्मीद है. खर्च होने वाली राशि से भी रेलवे बोर्ड को विभागीय अभियंताओं ने अवगत करा दिया है.

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

"भविष्य में कटिहार रेल मंडल के किसी न किसी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने की संभावना है. कटिहार से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत के विशेष रैक का भी अप्रूवल मिल चुका है"- चौधरी विजय कुमार, एडीआरएम

इसी महीने शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेनः बता दें कि बिहार को इसी महीने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. पीएम मोदी 27 जून को इसे हरी झंडी दिखाएंगे. पटना-रांची वंदे भारत के शुरू होने के बाद कटिहार-वाराणसी रूट पर यह ट्रेन चलने की उम्मीद है. एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों और कनीय अधिकारी वंदे भारत रैक के समुचित रखरखाव के लिए स्थल का जायजा भी ले चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.