ETV Bharat / bharat

तेजस्वी यादव 2023 में CM बनेंगे? : बोले नीतीश- 'काहे चिंता कर रहे हैं सब ठीक है' - ETV Bharat

'काहे चिंता कर रहे हैं सब ठीक है' जगदानंद सिंह के CM वाले बयान पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को 2023 में सीएम की कुर्सी सौंपने वाला बयान दिया था. जिसके बाद जेडीयू में हंगामा मच गया था. पढ़ें पूरी खबर

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:54 PM IST

पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State president jagdanand singh) के पिछले दिनों तेजस्वी यादव को 2023 में बिहार का मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने के बयान पर (Tejashwi yadav Bihar CM in 2023) बिहार की सियासत गर्मा गई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'काहे चिंता कर रहे हैं सब ठीक है.'

ये भी पढ़ें - जगदानंद के CM वाले बयान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है'

तेजस्वी यादव 2023 में CM बनेंगे, जगदानंद की सफाई: शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा "अगर नीतीश कुमार 2024 में देश का नेतृत्व करेंगे तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद दे देंगे. यह मेरा बयान है और इसमें कोई समय-सीमा नहीं है."

"मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. मैंने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के एक लोकप्रिय युवा नेता हैं और हर कोई उनकी ओर देख रहा है. उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है और सीएम नीतीश कुमार ने इसे 20 लाख तक बढ़ा दिया है. महागठबंधन सरकार ने अब बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है. वह अपना वादा पूरा कर रही है." - जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष

जगदानंद सिंह के CM वाले बयान पर क्या बोले तेजस्वी: तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बहुत बढ़िया चल रही है. कुछ बयान इधर-उधर से आते रहते हैं. इस तरह के बयानों से लोगों को बचना चाहिए. हमारी कोई लालसा नहीं है, कुछ बनने की. कोई हड़बड़ी नहीं है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

''चाहने वाले लोग और समर्थक इस तरह का बयान देते रहते हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए. महागठबंधन में 7 पार्टियां हैं, सभी ने मिलकर नीतीश कुमार को नेता चुना है. इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि किस तरह से विपक्ष को एकजुट करें और सांप्रदायिक शक्तियों को हटाया जाए. उन्होंने भी कहा हैं कि उन्हें भी प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State president jagdanand singh) के पिछले दिनों तेजस्वी यादव को 2023 में बिहार का मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने के बयान पर (Tejashwi yadav Bihar CM in 2023) बिहार की सियासत गर्मा गई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'काहे चिंता कर रहे हैं सब ठीक है.'

ये भी पढ़ें - जगदानंद के CM वाले बयान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है'

तेजस्वी यादव 2023 में CM बनेंगे, जगदानंद की सफाई: शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा "अगर नीतीश कुमार 2024 में देश का नेतृत्व करेंगे तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद दे देंगे. यह मेरा बयान है और इसमें कोई समय-सीमा नहीं है."

"मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. मैंने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के एक लोकप्रिय युवा नेता हैं और हर कोई उनकी ओर देख रहा है. उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है और सीएम नीतीश कुमार ने इसे 20 लाख तक बढ़ा दिया है. महागठबंधन सरकार ने अब बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है. वह अपना वादा पूरा कर रही है." - जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष

जगदानंद सिंह के CM वाले बयान पर क्या बोले तेजस्वी: तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बहुत बढ़िया चल रही है. कुछ बयान इधर-उधर से आते रहते हैं. इस तरह के बयानों से लोगों को बचना चाहिए. हमारी कोई लालसा नहीं है, कुछ बनने की. कोई हड़बड़ी नहीं है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

''चाहने वाले लोग और समर्थक इस तरह का बयान देते रहते हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए. महागठबंधन में 7 पार्टियां हैं, सभी ने मिलकर नीतीश कुमार को नेता चुना है. इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि किस तरह से विपक्ष को एकजुट करें और सांप्रदायिक शक्तियों को हटाया जाए. उन्होंने भी कहा हैं कि उन्हें भी प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.