ETV Bharat / bharat

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदी के गढ़ में गरजेंगे नीतीश, बड़ा सवाल- क्या PM को बनारस में देंगे चुनौती?

Nitish Kumar rally in Banaras मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में रैली करने वाले हैं. बिहार से पार्टी के कई नेता जाएंगे. उत्तर प्रदेश के जदयू नेता भी पूरी ताकत लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली को लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमाया हुआ है. जदयू नेता उत्साहित हैं, वहीं भाजपा तंज कर रही है. राजनीतिक गलियारे में इस यात्रा को लेकर क्या चर्चा हो रही, जानते हैं विस्तार से.

Nitish Kumar Etv Bharat
Nitish Kumar Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 8:34 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को बनारस से लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का अनौपचारिक रूप से आगाज करेंगे. पार्टी की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. यूपी से सटे बिहार के जदयू नेताओं को वहां लगाया जा रहा है. 15 दिसंबर के बाद जदयू के नेता यूपी में कैंप करने लगेंगे. जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जदयू के संयोजक सत्येंद्र पटेल का दावा है कि नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं में काफी उत्साह है.

यूपी में बिहार मॉडल पेश करेंगेः अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले खरमास में ही नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस से करेंगे. बनारस के रोहनिया विधानसभा में नीतीश कुमार की सभा होगी. जदयू के अनुसार नीतीश कुमार बिहार में 18 साल के कामकाज को मॉडल के रूप में पेश कर वहां मुद्दा बनाएंगे. पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश करेंगे, खासकर कुर्मी वोटरों पर उनकी विशेष नजर है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

रैली की तैयारी शुरूः इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक 19 दिसंबर को बुलाई गई है. इस बैठक की तिथि की घोषणा से पहले ही नीतीश कुमार ने बनारस के रोहनिया विधानसभा में सभा करने का ऐलान कर दिया था. 24 दिसंबर को सभा होगी, यह तय हो चुका है. उत्तर प्रदेश जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने भी इसकी घोषणा कर दी है. उसी के हिसाब से तैयारी शुरू है. रोहतास, कैमूर, भभुआ और बक्सर के जदयू नेताओं को विशेष रूप से रैली की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री जमा खान को भी संयोजक बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के संयोजक सत्येंद्र पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के गुणः रोहतास से आने वाले पार्टी के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह का कहना है कि 24 दिसंबर को रोहनिया विधानसभा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. लाखों लोग मुख्यमंत्री की सभा में आएंगे. बिहार से जब चलते हैं तो बनारस ही पहले आता है, देवभूमि है इसलिए वहां से शुरुआत हो रही है. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री के सभी गुण भरे हुए हैं. नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी का कहना है नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देते रहे हैं. हम लोग अपने काम के बूते टक्कर दे रहे हैं.

"सभा करने से होगा क्या. अभी तो मध्य प्रदेश में चुनाव लड़े थे. 10 उम्मीदवार को उतारा था, किसी की जमानत तक नहीं बची. बिहार में कुर्सी बचाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है तो उत्तर प्रदेश में क्या करेंगे." - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

माहौल बनाने की कोशिशः राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि नीतीश कुमार की नजर उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोटरों पर है. लेकिन पहले से ही बीजेपी वहां अनुप्रिया पटेल के अपना दल के साथ गठबंधन में है. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए वहां बहुत ज्यादा संभावना नहीं है. उनकी स्थिति बिहार में ही अब खराब होने लगी है तो नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इन्हें बहुत कुछ मिलेगा इसकी उम्मीद कम है. एक माहौल बनाने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे हैं. तीन राज्यों में जिस प्रकार से बीजेपी की जीत हुई है, उसके बाद अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी सहयोग करती है तब कुछ चुनौती दे पाएंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कुर्मी वोट बैंक पर नीतीश की नजर: बनारस के रोहनिया विधानसभा में कुर्मी आबादी काफी है. नीतीश कुमार कुर्मी वोट बैंक पर नजर लगाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश जदयू के नेता लगातार फूलपुर सहित कई स्थानों से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने के लिए आग्रह कर रहे हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश जदयू के नेता मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात भी कर चुके हैं. उसके बाद ही बनारस में सभा करने का फैसला हुआ था. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने पर फैसला होगा. फिलहाल प्रधानमंत्री को उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में नीतीश कुमार 24 दिसंबर को चुनौती देंगे.

इसे भी पढ़ेंः क्या बिहार के बाहर नीतीश तलाश रहे जमीन! यूपी और झारखंड में JDU की तैयारी, सुशासन बाबू भरेंगे हुंकार

इसे भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे Nitish Kumar! UP के JDU नेताओं का बड़ा बयान सुनिए

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: यूपी में जदयू का रिकॉर्ड खराब, चुनाव लड़ने में सपा साथ दे तो नीतीश कुमार की बल्ले-बल्ले..

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र

इसे भी पढ़ेंः JDU expansion in UP: सत्येंद्र पटेल यूपी में बने जदयू के संयोजक, 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

देखें रिपोर्ट.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को बनारस से लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का अनौपचारिक रूप से आगाज करेंगे. पार्टी की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. यूपी से सटे बिहार के जदयू नेताओं को वहां लगाया जा रहा है. 15 दिसंबर के बाद जदयू के नेता यूपी में कैंप करने लगेंगे. जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जदयू के संयोजक सत्येंद्र पटेल का दावा है कि नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं में काफी उत्साह है.

यूपी में बिहार मॉडल पेश करेंगेः अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले खरमास में ही नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस से करेंगे. बनारस के रोहनिया विधानसभा में नीतीश कुमार की सभा होगी. जदयू के अनुसार नीतीश कुमार बिहार में 18 साल के कामकाज को मॉडल के रूप में पेश कर वहां मुद्दा बनाएंगे. पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश करेंगे, खासकर कुर्मी वोटरों पर उनकी विशेष नजर है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

रैली की तैयारी शुरूः इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक 19 दिसंबर को बुलाई गई है. इस बैठक की तिथि की घोषणा से पहले ही नीतीश कुमार ने बनारस के रोहनिया विधानसभा में सभा करने का ऐलान कर दिया था. 24 दिसंबर को सभा होगी, यह तय हो चुका है. उत्तर प्रदेश जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने भी इसकी घोषणा कर दी है. उसी के हिसाब से तैयारी शुरू है. रोहतास, कैमूर, भभुआ और बक्सर के जदयू नेताओं को विशेष रूप से रैली की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री जमा खान को भी संयोजक बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के संयोजक सत्येंद्र पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के गुणः रोहतास से आने वाले पार्टी के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह का कहना है कि 24 दिसंबर को रोहनिया विधानसभा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. लाखों लोग मुख्यमंत्री की सभा में आएंगे. बिहार से जब चलते हैं तो बनारस ही पहले आता है, देवभूमि है इसलिए वहां से शुरुआत हो रही है. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री के सभी गुण भरे हुए हैं. नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी का कहना है नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देते रहे हैं. हम लोग अपने काम के बूते टक्कर दे रहे हैं.

"सभा करने से होगा क्या. अभी तो मध्य प्रदेश में चुनाव लड़े थे. 10 उम्मीदवार को उतारा था, किसी की जमानत तक नहीं बची. बिहार में कुर्सी बचाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है तो उत्तर प्रदेश में क्या करेंगे." - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

माहौल बनाने की कोशिशः राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि नीतीश कुमार की नजर उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोटरों पर है. लेकिन पहले से ही बीजेपी वहां अनुप्रिया पटेल के अपना दल के साथ गठबंधन में है. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए वहां बहुत ज्यादा संभावना नहीं है. उनकी स्थिति बिहार में ही अब खराब होने लगी है तो नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इन्हें बहुत कुछ मिलेगा इसकी उम्मीद कम है. एक माहौल बनाने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे हैं. तीन राज्यों में जिस प्रकार से बीजेपी की जीत हुई है, उसके बाद अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी सहयोग करती है तब कुछ चुनौती दे पाएंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कुर्मी वोट बैंक पर नीतीश की नजर: बनारस के रोहनिया विधानसभा में कुर्मी आबादी काफी है. नीतीश कुमार कुर्मी वोट बैंक पर नजर लगाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश जदयू के नेता लगातार फूलपुर सहित कई स्थानों से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने के लिए आग्रह कर रहे हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश जदयू के नेता मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात भी कर चुके हैं. उसके बाद ही बनारस में सभा करने का फैसला हुआ था. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने पर फैसला होगा. फिलहाल प्रधानमंत्री को उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में नीतीश कुमार 24 दिसंबर को चुनौती देंगे.

इसे भी पढ़ेंः क्या बिहार के बाहर नीतीश तलाश रहे जमीन! यूपी और झारखंड में JDU की तैयारी, सुशासन बाबू भरेंगे हुंकार

इसे भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे Nitish Kumar! UP के JDU नेताओं का बड़ा बयान सुनिए

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: यूपी में जदयू का रिकॉर्ड खराब, चुनाव लड़ने में सपा साथ दे तो नीतीश कुमार की बल्ले-बल्ले..

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र

इसे भी पढ़ेंः JDU expansion in UP: सत्येंद्र पटेल यूपी में बने जदयू के संयोजक, 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.