ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar: 'अमित शाह को कुछ भी ज्ञान नहीं .. उनकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते..' नीतीश का पलटवार - Amit Shah

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. जब भी आते हैं अंड बंड बोलते हैं. उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. विपक्षी एकजुटता को लेकर परेशान हैं, घबराहट में हैं.

नीतीश कुमार का अमित शाह पर पलटवार
नीतीश कुमार का अमित शाह पर पलटवार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:49 PM IST

नीतीश कुमार का बड़ा बयान

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत जारी है. मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को आड़े हाथों लिया. साथ ही महागठबंधन की सरकार में विकास को अवरुद्ध बताया. अमित शाह ने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर स्कूलों की छुट्टी तक का मुद्दा उठाया. इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनको बिहार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम इनलोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं.

पढ़ें- 'लालू-नीतीश की जोड़ी तेल-पानी..' अमित शाह के बयान पर भड़कीं राबड़ी, बोलीं- 'मिलावट करते होंगे, इसलिए ऐसी बात करते हैं'

'अमित शाह को नहीं है ज्ञान'- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह इसी तरह की बयानबाजी करते हैं जिसका कोई मतलब नहीं होता है. उनको कोई ज्ञान है? अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है कि बिहार का कितना विकास हुआ है, कितना ज्यादा काम हुआ है. ना बिहार की और ना देश की जानकारी है. नीतीश कुमार पटना के बख्तियारपुर पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी और अमित शाह पर करारा हमला किया.

"ये लोग (अमित शाह) क्या बयान देते हैं हम देखना ही नहीं चाहते हैं. अंड बंड बोलना है, जिसका कोई मतलब नहीं है. उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है. हम इंडिया गठबंधन को एक कर रहे हैं इसलिए आज कल परेशान चल रहे हैं. बीजेपी घबराहट में है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पत्रकारों के बॉयकॉट पर नीतीश का जवाब: पत्रकारों के एक समूह को इंडिया गठबंधन द्वारा बॉयकॉट किए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें नहीं पता है. साथ ही नीतीश ने कहा कि हम पत्रकारों की आजादी के पक्ष में हैं. जब उनको पूरी आजादी मिल जाएगी तो पत्रकार जो सही होगा वो लिखेंगे. पत्रकारों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जाता है. हम किसी के खिलाफ नहीं है. केंद्र के लोग गड़बड़ करते हैं. हमारे बयान को भी कई बार लिखने से मना कर दिया जाता है. सभी को आजादी से लिखने का अधिकार है.

नीतीश कुमार का बड़ा बयान

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत जारी है. मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को आड़े हाथों लिया. साथ ही महागठबंधन की सरकार में विकास को अवरुद्ध बताया. अमित शाह ने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर स्कूलों की छुट्टी तक का मुद्दा उठाया. इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनको बिहार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम इनलोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं.

पढ़ें- 'लालू-नीतीश की जोड़ी तेल-पानी..' अमित शाह के बयान पर भड़कीं राबड़ी, बोलीं- 'मिलावट करते होंगे, इसलिए ऐसी बात करते हैं'

'अमित शाह को नहीं है ज्ञान'- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह इसी तरह की बयानबाजी करते हैं जिसका कोई मतलब नहीं होता है. उनको कोई ज्ञान है? अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है कि बिहार का कितना विकास हुआ है, कितना ज्यादा काम हुआ है. ना बिहार की और ना देश की जानकारी है. नीतीश कुमार पटना के बख्तियारपुर पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी और अमित शाह पर करारा हमला किया.

"ये लोग (अमित शाह) क्या बयान देते हैं हम देखना ही नहीं चाहते हैं. अंड बंड बोलना है, जिसका कोई मतलब नहीं है. उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है. हम इंडिया गठबंधन को एक कर रहे हैं इसलिए आज कल परेशान चल रहे हैं. बीजेपी घबराहट में है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पत्रकारों के बॉयकॉट पर नीतीश का जवाब: पत्रकारों के एक समूह को इंडिया गठबंधन द्वारा बॉयकॉट किए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें नहीं पता है. साथ ही नीतीश ने कहा कि हम पत्रकारों की आजादी के पक्ष में हैं. जब उनको पूरी आजादी मिल जाएगी तो पत्रकार जो सही होगा वो लिखेंगे. पत्रकारों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जाता है. हम किसी के खिलाफ नहीं है. केंद्र के लोग गड़बड़ करते हैं. हमारे बयान को भी कई बार लिखने से मना कर दिया जाता है. सभी को आजादी से लिखने का अधिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.