महाराष्ट्र: युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई ने नीतेश राणे पर हमला बोला है. वरुण सरदेसाई ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
युवा सेना सचिव ने नीतेश राणे को घेरते हुए बोले कि सभा लोग राणे परिवार के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे किसी को बताने की जरुरत नहीं है. वरुण ने कहा कि अगर नीतेश में मुझसे माफी नहीं मांगी तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करुंगा.