कोयंबटूर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) के अधिकारियों ने मंगलवार को तीन राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में छापेमारी की. यह छापेमारी माओवादियों से जुड़े लोगों के घरों पर की गई है.
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर में आज तीन ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. दो साल पहले, केरल पुलिस ने दो लोग दिनेश (डॉक्टर) और दानिश को गिरफ्तार किया था. दोनों लोग कोयंबटूर के पुलियाकुलम इलाके में रहते थे. इन लोगों पर माओवादियों की मदद करने का आरोप था. NIA के अधिकारी आज उनके घरों की तलाशी ले रहे हैं.
पढ़ें : आतंकवाद और ड्रग्स मामला: दिल्ली, J&K के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी
इसी तरह पोलाची में संतोष नामक शख्स के घर पर भी NIA की छापेमारी जारी है. खबर लिखे जाने तक संतोष की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.