ETV Bharat / bharat

मालाबार 2020 : बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना समेत चार देशों का अभ्यास, देखें वीडियो

मालाबार के प्रथम चरण के तहत भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है. यह नौसेना सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मालाबार नौसैन्य अभ्यास
मालाबार नौसैन्य अभ्यास
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 11:50 AM IST

कोलकाता : पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच मालाबार नौसैन्य अभ्यास के प्रथम चरण के तहत भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है. यह नौसेना सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में हो रहा है.

  • #WATCH Phase 1 of the 24th edition of Naval Exercise Malabar 2020 underway in the Bay of Bengal.

    Indian Navy, United States Navy, Japan Maritime Self Defence Force, & Royal Australian Navy are participating in the naval exercise that started on November 3. pic.twitter.com/DcxxH6AVP9

    — ANI (@ANI) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि यह नौसेना अभ्यास तीन नवबंर से चल रहा है. प्रथम चरण आज समाप्त हो रहा है. यह मालाबार नौसैन्य अभ्यास का 24वां संस्करण है.

मालाबार नौसेना अभ्यास का दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा.

नौसैन्य अभ्यास की मालाबार श्रृंखला की शुरुआत 1992 में भारतीय और अमेरिकी नौसेनाओं के द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुई थी. जापान की नौसेना मालाबार से 2015 में जुड़ी.

2020 के संस्करण इस संयुक्त समुद्री अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया की नौसेना पहली बार भाग ले रही है.

कोलकाता : पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच मालाबार नौसैन्य अभ्यास के प्रथम चरण के तहत भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है. यह नौसेना सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में हो रहा है.

  • #WATCH Phase 1 of the 24th edition of Naval Exercise Malabar 2020 underway in the Bay of Bengal.

    Indian Navy, United States Navy, Japan Maritime Self Defence Force, & Royal Australian Navy are participating in the naval exercise that started on November 3. pic.twitter.com/DcxxH6AVP9

    — ANI (@ANI) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि यह नौसेना अभ्यास तीन नवबंर से चल रहा है. प्रथम चरण आज समाप्त हो रहा है. यह मालाबार नौसैन्य अभ्यास का 24वां संस्करण है.

मालाबार नौसेना अभ्यास का दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा.

नौसैन्य अभ्यास की मालाबार श्रृंखला की शुरुआत 1992 में भारतीय और अमेरिकी नौसेनाओं के द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुई थी. जापान की नौसेना मालाबार से 2015 में जुड़ी.

2020 के संस्करण इस संयुक्त समुद्री अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया की नौसेना पहली बार भाग ले रही है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.