पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. हालांकि, इस विस्फोटक में किसी जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. विस्फोट बीती रात हुई. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुटी है. पुंछ में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट में सशस्त्र पुलिस की 6वीं बटालियन 'डी कंपनी' के शिविर में खड़े कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच चल रही है. एक रहस्यमय विस्फोट हुआ है. आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड से हमला किया गया या पहले से विस्फोट को प्लांट किया गया था और इसे किसी रिमोट से विस्फोट किया गया.
बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई. विस्फोट का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. यह विस्फोट पुंछ में मंदिर के पास बस स्टैंड पर हुआ था. पास के मंदिर की दीवारों पर धमाके के बाद छर्रे देखे गए.