ETV Bharat / bharat

पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया' - ETV Bharat

बिहार के मधपुरा में एक शख्स ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया (Double Murder In Madhepura) है. उसने अपनी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या की है. इसके साथ ही उसने अपने साले को धमकाया भी है. पढ़ें पूरी खबर...

Murderer Zibrail Etv Bharat
Murderer Zibrail Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:06 PM IST

मधेपुरा : क्राइम की दुनिया में कई बार हम ऐसी घटनाओं से रू-ब-रू होते (Crime In Madhepura) हैं, जिसे सुनने मात्र से शरीर में सिहरन पैदा होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है, बिहार के मधेपुरा में. एक शख्स अपनी पत्नी और मासूम बेटी की निर्मम हत्या करता (husband murdered wife and daughter in Madhepura)है, उसके सिर को धर से अलग करता है. फिर ऑडियो जारी कर धमकी भी देता है.

ये भी पढ़ें - मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति

आरोपी मोहम्मद जिब्राइल ने अपने साले बाबुलराजा को हत्या की धमकी दी है. आरोपी ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर कई ऑडियो डाले हैं. एक ऑडियो में वह कहता है, 'हेल्लो माइक टेस्टिंग, हिन्दू को राम-राम, मुस्लिम को सलाम... एक आवश्यक सूचना..! इस ग्रुप में अगर गोढाईला गांव का है तो बाबुल-बेटा की कान में मेरी बात पहुंचा दीजिएगा, बड़ी मेहरबानी होगी. सवाल तो तुम्हारा था.. मजाक समझे थे हमारी बात को... रिजल्ट आ गया ना.. मैं तुम्हारी बहन के चक्कर में अपने खानदान को बर्बाद करने वाला था.. लेकिन तुम मेरा ही.. जैसी करनी-वैसी भरनी. मेरा क्या होगा, नो टेंशन.. नो बीपी.. बी हैप्पी.. जो हुआ, जैसे हुआ तेरे चक्कर में हुआ..'

जिब्राइल ने अपने कबूलनामे में कहा है, 'बचपन से बहुत सारे आदमी 100 प्रतिशत में 75 प्रतिशत लोग मेंटल, घसकल, मतलब इस तरह के लफ्ज मुझे कहते थे. मुझे फर्क नहीं पड़ता था. लेकिन जब से तुने मारा ना, दिमाग का माइनस प्लस उल्टा हो गया.. मेरी आंख की हड्डी टूट गई है. मैं तुझसे पैसे नहीं मांग सकता. मुझे जो अच्छा लगा.. जैसे लगा.. कर डाला.'

एक और ऑडियो में आरोपी कहा रहा है, 'एक छोटा सा शायरी और यार.. एक बेवफा के जख्मों पर मरहम लगाने हम गए.. एक बेवफा के जख्मों पर मरहम लगाने हम गए.. मरहम ना मिला, मरहम की कसम, मरहम की जगह मार हम खाए. वेरी बैड, वेरी बैड, वेरी बैड. ओके टेक केयर.'

जिब्राइल यही नहीं रुका, बोला, 'तूने जो दी.. वो तो एक खरोच थी.. अब मैं जो दिया हूं वो घाव देख ले.. तेरा बदलना तो मुझे मालूम नहीं था.. पर मैं बदल गया हूं और बदलाव देख.. बाबुल, तुझे भी खत्म करूंगा ये जिब्राइल बादशाह का वादा है.' अंतिम में उसने सलमान खान का डायलॉग बोला- मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं. गुड लक एंड गुड बाय.

पत्नी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा : दरअसल, पोखरिया टोला गांव निवासी मोहम्मद जिब्राइल आलम ने अपनी पत्नी मुर्शीदा खातून और 3 वर्षीय मासूम पुत्री जिया परवीन की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी. वह इतने पर ही नहीं रुका, वह पत्नी का कटा सिर लेकर अपने ससुराल भराही थाना क्षेत्र के गोढेला गांव पहुंच गया और घर से 200 मीटर दूर एक पुलिया पर रखकर भाग गया. घटनास्थल से खून से सना एक पत्र मिला. उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी थी.

मां और सौतेले भाई गिरफ्तार : सनकी पति ने हत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पहले, मां-बेटी के शव को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, वारदात के बाद आरोपी जिब्राइल की मां और सौतेले भाई इजराइल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रुकसाना के मायके वालों का कहना है कि जिब्राहिल और रुकसाना की शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. दो बेटे अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं मासूम बेटी घर में रहती थी.

''इसके (जिब्राइल) के बारे में तो अभी तक यही जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से सही नहीं है. मानसिक अवस्था सही नहीं है. गांव में भी इस तरह की बातें सुनने को आयी है. मेंटल टाइप का यह व्यक्ति है. उसी कारण इसने यह वारदात किया है.''- राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

मधेपुरा : क्राइम की दुनिया में कई बार हम ऐसी घटनाओं से रू-ब-रू होते (Crime In Madhepura) हैं, जिसे सुनने मात्र से शरीर में सिहरन पैदा होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है, बिहार के मधेपुरा में. एक शख्स अपनी पत्नी और मासूम बेटी की निर्मम हत्या करता (husband murdered wife and daughter in Madhepura)है, उसके सिर को धर से अलग करता है. फिर ऑडियो जारी कर धमकी भी देता है.

ये भी पढ़ें - मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति

आरोपी मोहम्मद जिब्राइल ने अपने साले बाबुलराजा को हत्या की धमकी दी है. आरोपी ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर कई ऑडियो डाले हैं. एक ऑडियो में वह कहता है, 'हेल्लो माइक टेस्टिंग, हिन्दू को राम-राम, मुस्लिम को सलाम... एक आवश्यक सूचना..! इस ग्रुप में अगर गोढाईला गांव का है तो बाबुल-बेटा की कान में मेरी बात पहुंचा दीजिएगा, बड़ी मेहरबानी होगी. सवाल तो तुम्हारा था.. मजाक समझे थे हमारी बात को... रिजल्ट आ गया ना.. मैं तुम्हारी बहन के चक्कर में अपने खानदान को बर्बाद करने वाला था.. लेकिन तुम मेरा ही.. जैसी करनी-वैसी भरनी. मेरा क्या होगा, नो टेंशन.. नो बीपी.. बी हैप्पी.. जो हुआ, जैसे हुआ तेरे चक्कर में हुआ..'

जिब्राइल ने अपने कबूलनामे में कहा है, 'बचपन से बहुत सारे आदमी 100 प्रतिशत में 75 प्रतिशत लोग मेंटल, घसकल, मतलब इस तरह के लफ्ज मुझे कहते थे. मुझे फर्क नहीं पड़ता था. लेकिन जब से तुने मारा ना, दिमाग का माइनस प्लस उल्टा हो गया.. मेरी आंख की हड्डी टूट गई है. मैं तुझसे पैसे नहीं मांग सकता. मुझे जो अच्छा लगा.. जैसे लगा.. कर डाला.'

एक और ऑडियो में आरोपी कहा रहा है, 'एक छोटा सा शायरी और यार.. एक बेवफा के जख्मों पर मरहम लगाने हम गए.. एक बेवफा के जख्मों पर मरहम लगाने हम गए.. मरहम ना मिला, मरहम की कसम, मरहम की जगह मार हम खाए. वेरी बैड, वेरी बैड, वेरी बैड. ओके टेक केयर.'

जिब्राइल यही नहीं रुका, बोला, 'तूने जो दी.. वो तो एक खरोच थी.. अब मैं जो दिया हूं वो घाव देख ले.. तेरा बदलना तो मुझे मालूम नहीं था.. पर मैं बदल गया हूं और बदलाव देख.. बाबुल, तुझे भी खत्म करूंगा ये जिब्राइल बादशाह का वादा है.' अंतिम में उसने सलमान खान का डायलॉग बोला- मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं. गुड लक एंड गुड बाय.

पत्नी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा : दरअसल, पोखरिया टोला गांव निवासी मोहम्मद जिब्राइल आलम ने अपनी पत्नी मुर्शीदा खातून और 3 वर्षीय मासूम पुत्री जिया परवीन की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी. वह इतने पर ही नहीं रुका, वह पत्नी का कटा सिर लेकर अपने ससुराल भराही थाना क्षेत्र के गोढेला गांव पहुंच गया और घर से 200 मीटर दूर एक पुलिया पर रखकर भाग गया. घटनास्थल से खून से सना एक पत्र मिला. उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी थी.

मां और सौतेले भाई गिरफ्तार : सनकी पति ने हत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पहले, मां-बेटी के शव को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, वारदात के बाद आरोपी जिब्राइल की मां और सौतेले भाई इजराइल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रुकसाना के मायके वालों का कहना है कि जिब्राहिल और रुकसाना की शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. दो बेटे अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं मासूम बेटी घर में रहती थी.

''इसके (जिब्राइल) के बारे में तो अभी तक यही जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से सही नहीं है. मानसिक अवस्था सही नहीं है. गांव में भी इस तरह की बातें सुनने को आयी है. मेंटल टाइप का यह व्यक्ति है. उसी कारण इसने यह वारदात किया है.''- राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.