मुंबई : मुंबई पुलिस गणेशोत्सव के दसवें एवं मूर्ति विसर्जन के आखिरी दिन को लेकर हाई अलर्ट पर है और हाल में संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के आलोक में महानगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है एक अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है.
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने दिल्ली पुलिस द्वारा पर्दाफाश किए गए कथित आतंकवादी षडयंत्र के सिलसिले में मुंबई से शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. दस दिवसीय गणेशोत्सव का रविवार को समापन हो रहा है.
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाई गई पााबंदियों के चलते इस साल गणेशोत्सव का माहौल फीका है. विसर्जन के दिन निकाले वाले जूलुस पर रोक लगा दी गई है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य ने बताया कि अहम प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज करने के अलावा विसर्जन स्थलों पर भी सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती होगी.
इसे भी पढ़ें-9/11 हमले के 20 साल गुजरे, कमल शर्मा की ये तस्वीरें देख याद आता है वो भयानक मंजर
पुलिस ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त रोशनी, क्रेन, गोताखोरों/जीवन रक्षकों, एंबुलेंस एवं दमकल गाडि़यों का इंतजाम किया गया है.ल पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अन्य शाखाओं से 100 अतिरिक्त अधिकारी एवं 1500 कर्मी तैनात किए जाएंगे.
(पीटीआई-भाषा)