नई दिल्ली : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने पूछा है कि पानी से जुड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से 6600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि बिहार सरकार ने एक भी रुपया नहीं लिया.
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुखातिब राजीव प्रताप रूडी ने पूछा, 'मैं जानना चाहता हूं कि आपने कुछ कर दिया है क्या, जिस कारण बिहार सरकार नाराज है ? बिहार सरकार आवंटित राशि में एक भी पैसा लेने से क्यों मना कर दिया, इस बात की जानकारी पूरे देश को दीजिए.'
रूडी के सवाल पर शेखावत ने बताया कि बिहार सरकार ने जल जीवन मिशन से एक भी पैसा नहीं लिया है. उन्होंने कहा की स्कीम को लागू करना राज्य सरकारों की जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जल जीवन मिशन से पहले ही हर घर नल की पहल शुरू कर चुकी थी.
शेखावत ने कहा कि राज्य सरकारों की योजनाओं की मदद के लिए केंद्र की ओर से 50 फीसद आर्थिक मदद दी जाती है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 90 फीसद घरों में हर घर जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के पास पिछले साल जितना ओपनिंग बैलेंस था, इसके बाद राज्य की ओर से आर्थिक मदद की अपील नहीं की गई. ऐसे में बिना राज्य सरकार की मांग के केंद्र सरकार की ओर से पैसे नहीं दिए जा सकते.
गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी पहले भी कुछ मौकों पर संसद में सरकार को असहज करते रहे हैं. कई बार सरकार के लिए संसद में कुछ सवालों का स्पष्ट जवाब देना मुश्किल दिखाई देता है. ऐसा ही कुछ हुआ मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सवाल किया था.
पढ़ें- संसद : जब अपने ही सांसद ने 'आम-अमरूद' पर पूछे सवाल, दो-दो मंत्रियों को देने पड़ गए जवाब
अगस्त, 2021 में रूडी के सवाल को लेकर पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी इसके बाद खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. दरअसल, राजीव प्रताप रूडी ने लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान पौधों की नई किस्म उगाने से जुड़ा सवाल पूछा था. रूडी ने जब सवालों की झड़ी लगा दी, तो कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जवाब देना चाहा, लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुद जवाब देने के लिए खड़े हुए. तोमर ने कहा कि सांसद की चिंता वाजिब है, पौधे प्राप्त करने में जो कठिनाई हुई वो नहीं होनी चाहिए थी. तोमर ने आश्वस्त किया कि भविष्य में पौधे उपलब्ध होने में कोई परेशानी नहीं होगी.
पढ़ें- भाजपा सांसद रूडी ने अपनी ही सरकार पर लगाया संवादहीनता का आरोप
इससे पहले मार्च, 2020 में भाजपा पर संवादहीनता का आरोप लगाया था. रूडी ने कहा, 'दिक्कत यह है कि विमानन सेक्टर की दिक्कतों को कहीं भी कोई जानना नहीं चाहता ..... कोई जानना तो चाहे, बात तो करे ....दिल रोता है. प्रधानमंत्री जिस लगन के साथ अपने आप को देश के लिए खपाना चाहते हैं, हम भी वैसे ही खुद को देश के लिए खपाने को तैयार हैं.'