अरवल : बिहार के अरवल में दबंगों ने कहर बरपाया है. यहां पर घर को दबंगों ने आग के हवाले कर (mother and daughter burnt alive in Arwal) दिया. जिसमें मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों की मौत हो (Murder In Arwal) गयी. मामला परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव का है.
ये भी पढ़ें - अरवल में उत्पाद विभाग की टीम पर शराबियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस
गंदी नीयत में हुआ नाकाम तो वारदात को दिया अंजाम : मृतकों की पहचान माया देवी (बदला हुआ नाम) और उसकी बेटी रीना कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. माया देवी के पति प्रदीप पासवान (बदला नाम) एक मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एक युवक गंदी नीयत से घर में घुसा. जब वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया तो पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले कर दिया. जिसमें माया और रीना झुलस गयी.
मृतका का पति जेल में है बंद : ग्रामीणों के अनुसार, माया देवी का पति प्रदीप पासवान पांच दिन पहले ही जेल गया. उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि गांव का ही एक लड़का महिला पर गंदी नजर रखता था. अकेला पाकर छेड़खानी भी करता था. यही नहीं विरोध करने पर धमकाया भी करता था.
पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले किया : बीती रात आरोपी फिर से घर में आ धमका. महिला ने उसे धक्का देकर बाहर कर दिया. इससे गुस्साए आरोपी अपने घर गया और बाइक से पेट्रोल निकालकर माया देवी के घर पहुंचा. घर की छप्पर पर पेट्रोल छिड़का और घर को बाहर से बंद किया. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया.
PMCH में दोनों ने दम तोड़ा : आग लगते ही मां-बेटी चिल्लाने लगीं. आसपास के लोग चीत्कार सुनकर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में झुलसी मां-बेटी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पीएमसीएच में दोनों ने दम तोड़ दिया.
''चकिया गांव में एक युवक द्वारा मां-बेटी को जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. आरोपी नंदकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.''- अजित कुमार, परासी थाना अध्यक्ष