ETV Bharat / bharat

27 सालों से फरार नक्सली संदीप यादव की मौत, ढूंढ रही थी 6 राज्यों की पुलिस, 84 लाख का था इनामी - आतंक के पर्याय नक्सली संदीप यादव की मौत

आतंक के पर्याय नक्सली संदीप यादव की मौत (Maoist Sandeep Yadav Died) हो गई है. आशंका जतायी जा रही है कि उसे जहर देकर मारा गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) गया जिले के बाबूराम डीह गांव का रहने वाल था. उस पर सैकड़ों नक्सली केस दर्ज थे. झारखंड सरकार की ओर से करीब 50 लाख तो बिहार सरकार की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम ऊपर घोषित था. पूरी खबर...

आतंक के पर्याय नक्सली संदीप यादव की मौत
आतंक के पर्याय नक्सली संदीप यादव की मौत
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:09 AM IST

Updated : May 26, 2022, 8:52 AM IST

गयाः इनामी माओवादी नेता संदीप यादव (Most Wanted Maoist Sandeep Yadav) की मौत हो गई है. बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत जंगल में उसकी की बॉडी पड़ी हुई थी. 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप की मौत को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि उसे धोखे से जहर देकर मारा गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बांकेबाजार प्रखंड के बाबूराम डीह गांव का रहने वाला था. उसकी पत्नी शिक्षिका है.

पढ़ें-जमुई में हार्डकोर नक्सली राजेन्द्र कोड़ा गिरफ्तार, बरामद हुए नक्सली सामान

500 नक्सली कांड दर्जः उसके खिलाफ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में करीब 500 नक्सली कांड दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की पुलिस के द्वारा रखे गए इनामों को जोड़ दिया तो संदीप उर्फ विजय 84 लाख का इनामी माओवादी था. करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में विध्वंसक कांडों को अंजाम दिया था. बिहार में उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बम ब्लास्ट में हुआ था घायल: संदीप यादव मूल रूप से जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बाबू राम डीह गांव का रहने वाला था. वह कम उम्र से ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था. जुड़ने के बाद उसने भाकपा माओवादी के बैनर तले एक से बढ़ कर एक दिल दहला देने वाली नक्सली वारदात को अंजाम दिया. उसके हमले में कई पुलिस वालों की जान जा चुकी है. वहीं, बीते दिनों हुए बम ब्लास्ट में वह घायल हो गया था. उसके बाद से वह काफी डरा हुआ था.

''संदीप कुमार उर्फ विजय यादव की मौत की सूचना मिली है. बीमारी से ही उसकी मौत होने की सूचना मिल रही है. पूरी तरह से मामले का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा के जवान मामले की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ईडी कर चुकी है संपत्ति जब्तः 2018 में देश में पहली बार ईडी ने किसी नक्सली नेता के खिलाफ कार्रवाई की थी तो वह संदीप यादव ही था. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ रूपेश की 86 लाख मूल्य की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया था. जब्त संपत्ति में भूखंड और फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपया प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आंकी गयी थी. ईडी की ओर से यह जब्ती बिहार के गया और औरंगाबाद क्षेत्र से की गई थी.

पढ़ें-मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

पढ़ें- लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गयाः इनामी माओवादी नेता संदीप यादव (Most Wanted Maoist Sandeep Yadav) की मौत हो गई है. बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत जंगल में उसकी की बॉडी पड़ी हुई थी. 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप की मौत को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि उसे धोखे से जहर देकर मारा गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बांकेबाजार प्रखंड के बाबूराम डीह गांव का रहने वाला था. उसकी पत्नी शिक्षिका है.

पढ़ें-जमुई में हार्डकोर नक्सली राजेन्द्र कोड़ा गिरफ्तार, बरामद हुए नक्सली सामान

500 नक्सली कांड दर्जः उसके खिलाफ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में करीब 500 नक्सली कांड दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की पुलिस के द्वारा रखे गए इनामों को जोड़ दिया तो संदीप उर्फ विजय 84 लाख का इनामी माओवादी था. करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में विध्वंसक कांडों को अंजाम दिया था. बिहार में उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बम ब्लास्ट में हुआ था घायल: संदीप यादव मूल रूप से जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बाबू राम डीह गांव का रहने वाला था. वह कम उम्र से ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था. जुड़ने के बाद उसने भाकपा माओवादी के बैनर तले एक से बढ़ कर एक दिल दहला देने वाली नक्सली वारदात को अंजाम दिया. उसके हमले में कई पुलिस वालों की जान जा चुकी है. वहीं, बीते दिनों हुए बम ब्लास्ट में वह घायल हो गया था. उसके बाद से वह काफी डरा हुआ था.

''संदीप कुमार उर्फ विजय यादव की मौत की सूचना मिली है. बीमारी से ही उसकी मौत होने की सूचना मिल रही है. पूरी तरह से मामले का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा के जवान मामले की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ईडी कर चुकी है संपत्ति जब्तः 2018 में देश में पहली बार ईडी ने किसी नक्सली नेता के खिलाफ कार्रवाई की थी तो वह संदीप यादव ही था. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ रूपेश की 86 लाख मूल्य की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया था. जब्त संपत्ति में भूखंड और फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपया प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आंकी गयी थी. ईडी की ओर से यह जब्ती बिहार के गया और औरंगाबाद क्षेत्र से की गई थी.

पढ़ें-मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

पढ़ें- लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 26, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.