ETV Bharat / bharat

बिहार: जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह संस्कार - बिहार में जहरीली शराब

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में 18 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वहीं, पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत
बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:05 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor Case) में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

शुक्रवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय नीरज मांझी की मौत हो गई. वह सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के कन्हैया मांझी का बेटा था. इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई के बाद दूसरे थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है. कटेया थाना में तैनात एसआई राजेश कुमार को महम्मदपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

जहरीली शराब पीने से 33 की मौत

पश्चिम चंपारण में शराब से 15 की मौत

दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. गुरुवार को नौतन प्रखंड के दक्षिणी और उत्तर तेलुआ पंचायत में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 12 हो गई. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण शाह पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. घटनास्थल पर चंपारण रेंज के डीआईजी और पश्चिम चंपारण के डीएम व एसपी पहुंचे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने बिना बताए किया दाह संस्कार

सूत्रों के अनुसार गोपालगंज में अन्य छह मृतकों के शवों का परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए दाह संस्कार करा दिया. जहरीली शराब से लोगों के मरने की सूचना पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार के साथ उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की टीम इलाके में जांच कर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने तीन घरों को सील कर दिया है.

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, 'मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक तीन मकानों को सील किया गया है. चार धंधेबाज तुरहा टोले के छोटेलाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.'

बीमार लोगों ने दो आरोपियों के नाम बताये हैं. दोनों के घर पर छापेमारी की गई. एक आरोपी के घर से 6 पाउच और दूसरे आरोपी के घर से लगभग 24 पाउच स्प्रिट की शराब बरामद हुई है. शराब की जांच कराई जाएगी ताकि पता चले कि उसमें क्या है. मामले की जांच चल रही है. पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. कहां से शराब आई इस बिंदू पर फोकस कर पूरे इलाके में छापेमारी जारी है."- संजीव कुमार, एसडीपीओ

क्या है मामला

जिले के महम्मदपुर थाने के कुशहर तुरहा टोले और दलित बस्ती में मंगलवार की शाम दो दर्जन से अधिक लोगों ने जहरीली शराब पी थी. पाउच की शराब पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. पेट में जलन और मुंह से झाग आने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार को 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतको की संख्या बढ़कर 18 हो गई. इस मामले में राजनीति भी हो रही है. मृतक के परिजनों से मिलने विभिन्न पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. वे पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं.

शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सिवान के जीरादेई से माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ कानून बना है. इसे लागू नहीं किया गया है. शराब माफियाओं का बोल- बाला है. सरकार और प्रशासन के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है. इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने पीड़ितों परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.

इनकी हुई संदिग्ध मौत

नाम उम्र ग्राम

  1. छोटे लाल सोनी (50) रसौली-मसरख, छपरा
  2. संतोष गुप्ता (38) महम्मदपुर, गोपालगंज
  3. छोटेलाल प्रसाद (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
  4. मुकेश राम (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
  5. रामबाबू राय (40) महम्मदपुर, गोपालगंज
  6. रमेश राम (45) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  7. इंद्रजीत राम (30) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  8. चन्द्रमा राम (50) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  9. बलिराम राम (35) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  10. सूरज राम (30) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  11. ज्ञानचंद्र राम (40) हकाम, बैकुंठपुर
  12. राज मोहन राम (35) हकाम,बैकुंठपुर
  13. धर्मेंद्र राम (20) कुशहर, महम्मदपुर
  14. चुन्नू पांडेय (38) बुचेया, सिधवलिया
  15. योगेंद्र महतो (40) बुचेया, सिधवलिया
  16. मोहन राम (48) लोहिजरा, सिधवलिया
  17. दुर्गा शर्मा (50) बलरा हसनपुर, सिधवलिया
  18. नीरज मांझी (27) झंझवा, सिधवलिया

हॉस्पिटल में इनका चल रहा इलाज

नाम पता

पप्पू साह महम्मदपुर, गोपालगंज

  1. भोला राम कुशहर, महम्मदपुर
  2. धर्मेंद्र मिश्र महम्मदपुर, गोपालगंज
  3. धनु राम महम्मदपुर, गोपालगंज
  4. मनोरंजन सिंह महम्मदपुर, गोपालगंज
  5. देवेंद्र राम महम्मदपुर, गोपालगंज
  6. रामानंद राम महम्मदपुर, गोपालगंज

नोट - अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब ने काली कर दी दर्जनों परिवारों की दिवाली, रोशनी के पर्व के दिन घरों में छाया अंधेरा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor Case) में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

शुक्रवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय नीरज मांझी की मौत हो गई. वह सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के कन्हैया मांझी का बेटा था. इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई के बाद दूसरे थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है. कटेया थाना में तैनात एसआई राजेश कुमार को महम्मदपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

जहरीली शराब पीने से 33 की मौत

पश्चिम चंपारण में शराब से 15 की मौत

दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. गुरुवार को नौतन प्रखंड के दक्षिणी और उत्तर तेलुआ पंचायत में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 12 हो गई. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण शाह पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. घटनास्थल पर चंपारण रेंज के डीआईजी और पश्चिम चंपारण के डीएम व एसपी पहुंचे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने बिना बताए किया दाह संस्कार

सूत्रों के अनुसार गोपालगंज में अन्य छह मृतकों के शवों का परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए दाह संस्कार करा दिया. जहरीली शराब से लोगों के मरने की सूचना पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार के साथ उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की टीम इलाके में जांच कर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने तीन घरों को सील कर दिया है.

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, 'मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक तीन मकानों को सील किया गया है. चार धंधेबाज तुरहा टोले के छोटेलाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.'

बीमार लोगों ने दो आरोपियों के नाम बताये हैं. दोनों के घर पर छापेमारी की गई. एक आरोपी के घर से 6 पाउच और दूसरे आरोपी के घर से लगभग 24 पाउच स्प्रिट की शराब बरामद हुई है. शराब की जांच कराई जाएगी ताकि पता चले कि उसमें क्या है. मामले की जांच चल रही है. पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. कहां से शराब आई इस बिंदू पर फोकस कर पूरे इलाके में छापेमारी जारी है."- संजीव कुमार, एसडीपीओ

क्या है मामला

जिले के महम्मदपुर थाने के कुशहर तुरहा टोले और दलित बस्ती में मंगलवार की शाम दो दर्जन से अधिक लोगों ने जहरीली शराब पी थी. पाउच की शराब पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. पेट में जलन और मुंह से झाग आने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार को 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतको की संख्या बढ़कर 18 हो गई. इस मामले में राजनीति भी हो रही है. मृतक के परिजनों से मिलने विभिन्न पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. वे पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं.

शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सिवान के जीरादेई से माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ कानून बना है. इसे लागू नहीं किया गया है. शराब माफियाओं का बोल- बाला है. सरकार और प्रशासन के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है. इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने पीड़ितों परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.

इनकी हुई संदिग्ध मौत

नाम उम्र ग्राम

  1. छोटे लाल सोनी (50) रसौली-मसरख, छपरा
  2. संतोष गुप्ता (38) महम्मदपुर, गोपालगंज
  3. छोटेलाल प्रसाद (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
  4. मुकेश राम (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
  5. रामबाबू राय (40) महम्मदपुर, गोपालगंज
  6. रमेश राम (45) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  7. इंद्रजीत राम (30) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  8. चन्द्रमा राम (50) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  9. बलिराम राम (35) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  10. सूरज राम (30) मंगोलपुर, महम्मदपुर
  11. ज्ञानचंद्र राम (40) हकाम, बैकुंठपुर
  12. राज मोहन राम (35) हकाम,बैकुंठपुर
  13. धर्मेंद्र राम (20) कुशहर, महम्मदपुर
  14. चुन्नू पांडेय (38) बुचेया, सिधवलिया
  15. योगेंद्र महतो (40) बुचेया, सिधवलिया
  16. मोहन राम (48) लोहिजरा, सिधवलिया
  17. दुर्गा शर्मा (50) बलरा हसनपुर, सिधवलिया
  18. नीरज मांझी (27) झंझवा, सिधवलिया

हॉस्पिटल में इनका चल रहा इलाज

नाम पता

पप्पू साह महम्मदपुर, गोपालगंज

  1. भोला राम कुशहर, महम्मदपुर
  2. धर्मेंद्र मिश्र महम्मदपुर, गोपालगंज
  3. धनु राम महम्मदपुर, गोपालगंज
  4. मनोरंजन सिंह महम्मदपुर, गोपालगंज
  5. देवेंद्र राम महम्मदपुर, गोपालगंज
  6. रामानंद राम महम्मदपुर, गोपालगंज

नोट - अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब ने काली कर दी दर्जनों परिवारों की दिवाली, रोशनी के पर्व के दिन घरों में छाया अंधेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.