ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: '10 लाख ₹ दो नहीं तो..' पर्चा चिपकाकर रंगदारी मांग रहे बदमाश, दहशत में परिवार - एम डी ग्रुप का मेंबर

बिहार के मोतिहारी में रंगदारी मांगकर बदमाशों ने अपना टेरर फैलाया हुआ है! अब अपराधी नक्सलियों की तरह पर्चा चिपकाकर लाखों का 'गुंडा टैक्स' वसूल रहे हैं. जिनके घरों के बाहर इस नोटिस को चिपकाया जा रहा है, वो परिवार दहशत के साये में जी रहे हैं. पुलिस भी इसे महज 'मनगढ़ंत' मानकर लोड नहीं लेती, लेकिन नोटिस चिपकाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है...

extortion Money in Motihari
extortion Money in Motihari
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:34 PM IST

मोतिहारी में एमडी ग्रुप की दहशत, पर्चा चिपकाकर मांग रहे रंगदारी

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. अपराधियों ने लोगों के घरों पर पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगनी शुरु कर दिया है, वो भी लाल रंग की स्याही से लिखकर. ताजा, मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. जहां एक 'चिरान मील मालिक संजय सिंह' और 'पशु चिकित्सक छोटेलाल' के घर पर पर्चा चिपका कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पीड़ितों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: '4 उंगलियां काटी.. तेजाब से नहलाया..' वैशाली में यूनिफॉर्म में मिला 9 साल की बच्ची का शव

पर्ची चिपकाकर मांगी 10 लाख की रंगदारी: ऐसी जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और हरसिद्धि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है लेकिन बदमाश हेलमेट लगाया हुआ जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुटी हुई है. दोनों पर्चे को 'एमडी ग्रुप' द्वारा चिपकाया गया है. पर्चा में 'एमडी ग्रुप' के मेंमर द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बातें लिखी हुई है. पर्चा चिपकाए जाने के बाद से संजय सिंह और डॉ. छोटेलाल का परिवार दहशत में है.

लाल स्याही लिखी पर्ची से धमकी : चिपकाए गए पर्चा में लाल रंग की स्याही से लिखा हुआ है. जिसमें धमकी भरे लहजे में लिखा है कि ''मैं एम डी ग्रुप का मेंबर तुमसे ये बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान सम्मान रखो, तो हम तुम्हारे जीवन का मान सम्मान रखेंगे. इसके एवज में तुम्हें 10 लाख की राशि 7 दिनों के अंदर देना होगा. वरना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा. अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका परिणाम तुम देख लेना. प्रशासन में अगर इसकी सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं, समझो तुम गया. हमारा कोड नंबर...MDT है. जब भी फोन करेंगे, तो कोड बताऐंगे''



पर्चा चिपकाने वाला का वीडियो सीसीटीवी में कैद: पशु चिकित्सक छोटेलाल के दरवाजे पर पर्चा चिपकाने वाला सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा पर्चा चिपकाने वाला युवक हेलमेट लगाया हुआ है. युवक आराम से हाथ में पर्चा लिए आता है और उसे चिपकाकर लौट जाता है. जिस फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधी की पहचान में जुटी है.


क्या कहते हैं पीड़ित? : चिरान मिल मालिक संजय सिंह ने बताया कि 18 जून 2022 को भी विष्णु राज ग्रुप नाम से इसी तरह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर उस समय भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया. लेकिन, वह प्राथमिकी केवल प्राथमिकी तक ही रह गयी. अगर पुलिस उसी वक्त कोई सख्त कार्रवाई करती तो शायद दोबारा पर्चा घर पर नहीं मिलता. पर्चा मिलने के बाद से मेरा पूरा परिवार दहशत में है.


''दो लोगों के घर पर पर्चा चिपकाया गया है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

पर्चा सटाओ, रंगदारी मांगो गैंग की दहशत: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गयाघाट चौक पर पिछले 10 वर्षों से संजय सिंह के आरा मील का संचालन होता है. संजय सिंह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव के रहने वाले हैं. तुरकौलिया स्थित संजय सिंह के घर के गेट पर अज्ञात अपराधियों ने पर्चा चिपका कर 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग की है. ठीक इसी तरह का एक पर्चा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले पशु डॉक्टर छोटेलाल से भी दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. दोनों ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मोतिहारी में एमडी ग्रुप की दहशत, पर्चा चिपकाकर मांग रहे रंगदारी

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. अपराधियों ने लोगों के घरों पर पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगनी शुरु कर दिया है, वो भी लाल रंग की स्याही से लिखकर. ताजा, मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. जहां एक 'चिरान मील मालिक संजय सिंह' और 'पशु चिकित्सक छोटेलाल' के घर पर पर्चा चिपका कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पीड़ितों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: '4 उंगलियां काटी.. तेजाब से नहलाया..' वैशाली में यूनिफॉर्म में मिला 9 साल की बच्ची का शव

पर्ची चिपकाकर मांगी 10 लाख की रंगदारी: ऐसी जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और हरसिद्धि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है लेकिन बदमाश हेलमेट लगाया हुआ जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुटी हुई है. दोनों पर्चे को 'एमडी ग्रुप' द्वारा चिपकाया गया है. पर्चा में 'एमडी ग्रुप' के मेंमर द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बातें लिखी हुई है. पर्चा चिपकाए जाने के बाद से संजय सिंह और डॉ. छोटेलाल का परिवार दहशत में है.

लाल स्याही लिखी पर्ची से धमकी : चिपकाए गए पर्चा में लाल रंग की स्याही से लिखा हुआ है. जिसमें धमकी भरे लहजे में लिखा है कि ''मैं एम डी ग्रुप का मेंबर तुमसे ये बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान सम्मान रखो, तो हम तुम्हारे जीवन का मान सम्मान रखेंगे. इसके एवज में तुम्हें 10 लाख की राशि 7 दिनों के अंदर देना होगा. वरना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा. अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका परिणाम तुम देख लेना. प्रशासन में अगर इसकी सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं, समझो तुम गया. हमारा कोड नंबर...MDT है. जब भी फोन करेंगे, तो कोड बताऐंगे''



पर्चा चिपकाने वाला का वीडियो सीसीटीवी में कैद: पशु चिकित्सक छोटेलाल के दरवाजे पर पर्चा चिपकाने वाला सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा पर्चा चिपकाने वाला युवक हेलमेट लगाया हुआ है. युवक आराम से हाथ में पर्चा लिए आता है और उसे चिपकाकर लौट जाता है. जिस फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधी की पहचान में जुटी है.


क्या कहते हैं पीड़ित? : चिरान मिल मालिक संजय सिंह ने बताया कि 18 जून 2022 को भी विष्णु राज ग्रुप नाम से इसी तरह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर उस समय भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया. लेकिन, वह प्राथमिकी केवल प्राथमिकी तक ही रह गयी. अगर पुलिस उसी वक्त कोई सख्त कार्रवाई करती तो शायद दोबारा पर्चा घर पर नहीं मिलता. पर्चा मिलने के बाद से मेरा पूरा परिवार दहशत में है.


''दो लोगों के घर पर पर्चा चिपकाया गया है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

पर्चा सटाओ, रंगदारी मांगो गैंग की दहशत: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गयाघाट चौक पर पिछले 10 वर्षों से संजय सिंह के आरा मील का संचालन होता है. संजय सिंह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव के रहने वाले हैं. तुरकौलिया स्थित संजय सिंह के घर के गेट पर अज्ञात अपराधियों ने पर्चा चिपका कर 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग की है. ठीक इसी तरह का एक पर्चा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले पशु डॉक्टर छोटेलाल से भी दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. दोनों ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.