ETV Bharat / bharat

जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज - temperature in mount abu

Weather Report Rajasthan, माउंट आबू में इस सर्दी के सीजन में पहली बार माइनस तीन डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है. यहां बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई.

mount abu weather report
mount abu weather report
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 2:11 PM IST

माउंट आबू में सर्दी का कहर

सिरोही. राजस्थान में सर्दी का तेज प्रकोप जारी है, जिसका असर सिरोही जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले भर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में महसूस की जा रही है. यहां, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. पारे में गिरावट के चलते लोगों की कंपकंपी छूट गई.

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी लगातार कहर बरसा रही है. बीते एक सप्ताह से पारा जमाव बिंदू के आसपास नजर आ रहा है. आज शुक्रवार को पारे ने -3 डिग्री का तापमान दर्ज किया. यहां बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई. पारे में इतनी बड़ी गिरावट इस वर्ष पहली बार दर्ज की गई है, जब न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री नीचे रहा. पारे में गिरावट से मैदानी इलाकों सहित घरों, कारों की छत और बाहर रखे सामान पर ओस की बूंदे जम गई. सर्दी के तेज प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं, अलाव के सहारे सर्दी से बचने का भी जतन कर रहे हैं.

Winter havoc in Mount Abu
माउंट आबू में पेड़-पौधों पर जमी ओस

ये भी पढ़ें. राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, 7-8 जनवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश की संभावना

बीते एक सप्ताह का न्यूनतम तापमान :

  • शनिवार - 2 डिग्री
  • रविवार - 0 डिग्री
  • सोमवार - 0 डिग्री
  • मंगलवार - माइनस 1 डिग्री
  • बुधवार - माइनस 2 डिग्री
  • गुरुवार - 0 डिग्री
  • शुक्रवार - माइनस 3 डिग्री
    Winter havoc in Mount Abu
    वाहनों पर जमी बर्फ

माउंट आबू में सर्दी का कहर

सिरोही. राजस्थान में सर्दी का तेज प्रकोप जारी है, जिसका असर सिरोही जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले भर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में महसूस की जा रही है. यहां, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. पारे में गिरावट के चलते लोगों की कंपकंपी छूट गई.

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी लगातार कहर बरसा रही है. बीते एक सप्ताह से पारा जमाव बिंदू के आसपास नजर आ रहा है. आज शुक्रवार को पारे ने -3 डिग्री का तापमान दर्ज किया. यहां बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई. पारे में इतनी बड़ी गिरावट इस वर्ष पहली बार दर्ज की गई है, जब न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री नीचे रहा. पारे में गिरावट से मैदानी इलाकों सहित घरों, कारों की छत और बाहर रखे सामान पर ओस की बूंदे जम गई. सर्दी के तेज प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं, अलाव के सहारे सर्दी से बचने का भी जतन कर रहे हैं.

Winter havoc in Mount Abu
माउंट आबू में पेड़-पौधों पर जमी ओस

ये भी पढ़ें. राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, 7-8 जनवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश की संभावना

बीते एक सप्ताह का न्यूनतम तापमान :

  • शनिवार - 2 डिग्री
  • रविवार - 0 डिग्री
  • सोमवार - 0 डिग्री
  • मंगलवार - माइनस 1 डिग्री
  • बुधवार - माइनस 2 डिग्री
  • गुरुवार - 0 डिग्री
  • शुक्रवार - माइनस 3 डिग्री
    Winter havoc in Mount Abu
    वाहनों पर जमी बर्फ
Last Updated : Jan 5, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.