पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को पटना में रोकने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी स्पेशल आर्मी खड़ी कर ली है. पहले उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को चेतावनी दी थी लेकिन अब उस चेतावनी का असर जमीन पर भी दिखाई देने लगा है. तेजप्रताप ने बागेश्वर सरकार की 'भड़काऊ बयानबाजी' को रोकने के लिए एक तरह से अपने कार्यकर्ताओं की विशेष सेना बना ली है. ये चर्चा तेजप्रताप के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर तेज हो गई है. उन्होंने अपनी खास आर्मी का 'भर्ती' से लेकर 'परेड' तक की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इशारों-इशारों में उन्होंने अपने इरादे जताते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है कि ''धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है...हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई.. ''
- — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
">— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba News : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे तेजप्रताप, जानें कारण
तेजप्रताप ने बनाई अपनी आर्मी? : तेजप्रताप का ये ट्वीट बहुत कुछ बयां कर रहा है. बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे पहले ही कह चुके हैं को वो बागेश्वर बाबा को पटना एयरपोर्ट से नहीं निकलने देंगे. अपने कहे अनुसार उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को 'विशेष सेना' की तरह ट्रेनिंग देते हुए, शेयर की गई फोटो में देखे जा सकते हैं. उनके कार्यकर्ता एक विशेष यूनिफॉर्म में तैयार खड़े हैं. सभी लाठी लेकर इंतजार की मुद्रा में हैं. फिर रोड पर उनकी परेड कराते हुए फोटो देखी जा सकती है.
इंटरनेट पर मचा है घमासान: तेजप्रताप के सोशल मीडिया में पोस्ट की गई फोटो पर इंटरनेट पर भूचाल मचा हुआ है. यूजर्स उसपर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कोई उनके इस कदम को उचित ठहरा रहा है. तो कोई कह रहा है कि ''पहले बाप ने रथ यात्रा रोका परिणाम अभी तक भुगत रहे हैं, अब बेटा राम कथा रोक रहा है, इसका भी परिणाम भुगतने को मिलेगा''
यूजर ने दी तेजप्रताप को नसीहत: वहीं एक यूजर ने तेजप्रताप को नसीहत देते हुए कहा है कि ''कुछ नया कीजिए. आरएसएस की नकल करने से कुछ हासिल नहीं होगा. इसके पहले भी बहुत लोगों ने RSS की नकल करने का प्रयास किया है. सारे प्रयास विफल रहे हैं''
'तेजप्रताप का कदम सराहनीय': एक यूजर ने तेजप्रताप को सलाह दी है. उसने कहा है कि मंत्री और संतों पर लांछन लगाकर अपने राजनीतिक करियर को खत्म मत करिए. संत समाज कल्याण और राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं.'' तो वहीं तेजप्रताप का समर्थक उनके पोस्ट पर कमेंट करके कहता है कि ''आप बिल्कुल सही कह रहे हैं भैया. आप कृष्ण अवतारी हैं" एक यूजर ने लिखा है कि ''बिहार की सरजमीं पर पाखंडियों को रोकने के लिए आपने सराहनीय कदम उठाया है.''