देहरादून: लंबे इंतजार के बाद करोड़ों सनातनी धर्म के लोगों के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साह है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया से लेकर बाजारों और गाड़ियों के शोरूम से लेकर अस्पताल में 22 जनवरी को लेकर अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. दरअसल लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा के दिन वाहन खरीदने और शिशु को जन्म देने के लिए गाड़ियों के शोरूम और अस्पतालों में एडवांस बुकिंग करवा ली है.
गाड़ियों के शोरूम में धनतेरस जैसा माहौल: डीडी मोटर्स के सेल्स मैनेजर अंकित गोयल ने बताया कि 22 तारीख को लेकर उनके पास कई ग्राहकों ने वाहन डिलीवरी के लिए डिमांड की है. साथ ही ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए शोरूम में खास ऑफर भी चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल होगा. ऐसे में उनका भी प्रयास है कि ग्राहकों के लिए दिवाली और धनतेरस जैसा माहौल बनाया जाए.
22 जनवरी को लेकर ग्राहकों में उत्साह: ग्राहक विजय बौड़ाई ने बताया कि वह अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी को एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं और उसके लिए उन्होंने 22 जनवरी की तारीख चुनी है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी का दिन पूरे सनातन धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और संयोगवश उनकी एनिवर्सरी 22 जनवरी को ही है.
शिशु के जन्म के लिए चुनी गई 22 जनवरी की तारीख: गर्भवती महिला की सास सर्वेश्वरी देवी ने बताया कि उनकी बहू गर्भवती है और डॉक्टर की बताई डेट के अनुसार अगले सप्ताह यानी जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में उनके घर नवजात शिशु के जन्म लेने की पूरी संभावना है. ऐसे में उनकी इच्छा है कि 22 जनवरी के दिन ही उनके घर में नये शिशु का आगमन हो. वहीं, दूसरे परिवार ने बताया कि उनकी पत्नी और उनकी भाभी दोनों गर्भवती हैं. 22 जनवरी के आसपास उन्हें नवजात शिशु को जन्म देना है. ऐसे में उनकी मनोकामना और डॉक्टर से निवेदन है कि अगर ऑपरेशन के माध्यम से नवजात शिशु जन्म ले तो 22 जनवरी के दिन ही ऑपरेशन करें.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में साधु-संतों ने डाली थी राम मंदिर आंदोलन की नींव, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश से जानें संघर्ष की कहानी
डॉक्टर लोगों को समझाने का कर रहे प्रयास: गायनोलॉजिस्ट डॉ. सुजाता संजय ने बताया कि एक आम नागरिक होने के नाते वह भी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वह अस्पताल और अपने पूरे स्टाफ के साथ इस दिन को एक विशेष आयोजन के साथ मना रहीं हैं, लेकिन एक डॉक्टर होने के नाते वह कभी किसी मरीज को इस बात की सलाह नहीं देती कि वह बच्चों के जन्म को लेकर किसी तरह की खास परिस्थिति का चयन करें, क्योंकि यह सभी मेडिकल कंडीशन के आधार पर ही प्लान किया जाता है. हालांकि डॉक्टर का यह भी कहना है कि लोग इस बात की डिमांड जरूर कर रहे हैं कि अगर यह संभव है तो 22 जनवरी को ही उनके बच्चे को ऑपरेशन के जरिए जन्म करवायें.
ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा LIVE; प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन के साथ विवेक सृष्टि आश्रम में अनुष्ठान शुरू