ETV Bharat / bharat

Bihar Acid Attack : बिहार में 7 लोगों पर एसिड अटैक, तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे - बिहार में 7 लोगों पर एसिड अटैक

Katihar Acid Attack कटिहार में आपसी विवाद में एसिड से हमला (Many injured in acid attack in Katihar) करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए. वहीं झगड़ा देखने जमा हुए पड़ोस के तीन बच्चे भी एसिड की चपेट में आ गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 3:58 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में एसिड अटैक (Acid Attack in Katihar) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में एसिड अटैक किया गया. हमले में इस्तेमाल हुए एसिड से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए. इस विवाद को देख रहे पड़ोस के तीन बच्चे भी इसकी जद में आ गए. फिलहाल, सभी पीड़ितों का इलाज कटिहार के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं. एसिड अटैक का मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी

कटिहार में 7 लोगों पर एसिड अटैक : कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली ठाकुरबाड़ी टोला के वार्ड संख्या सोलह में एक परिवार के अंदरूनी मामले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. इस घटना ने कोहराम मचा डाला. लालू साह नाम के एक युवक के घर में विवाद हो रहा था. लालू की मां और घर की अन्य महिलाओं ने बताया कि शराब पीने के बाद साले-बहनोई में बाता-बाती शुरू हुई और देखते-देखते झगड़ा होने लगा. इसके बाद लालू साह ने घर में रखे एसिड की बोतल उठा कर अपने बहन और बहनोई पर छिड़क दिया. इस दौरान झगड़ा छुड़ाने गई उसकी मां और आसपास के कुछ बच्चे भी इसका शिकार हो गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी : इधर, एसिड से घायल हुए पड़ोसी बच्चों के मां-बाप ने बताया कि 'लालू साह के घर में आपस में ही लड़ाई हो रही थी. हमलोग के बच्चे हल्ला सुनकर उसके घर के पास जमा हो गए थे. इतने में उनलोगों ने आपस में क्या किया, नहीं किया, लेकिन मेरे बेटे पर एसिड छिड़क दिया'. इस बाबत कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पीड़ितों के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, आरोपी के खिलाफ की जाएगी.

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पीड़ितों के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, आरोपी के खिलाफ की जाएगी" - राजेश कुमार, कुर्सेला थानाध्यक्ष

कटिहारः बिहार के कटिहार में एसिड अटैक (Acid Attack in Katihar) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में एसिड अटैक किया गया. हमले में इस्तेमाल हुए एसिड से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए. इस विवाद को देख रहे पड़ोस के तीन बच्चे भी इसकी जद में आ गए. फिलहाल, सभी पीड़ितों का इलाज कटिहार के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं. एसिड अटैक का मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी

कटिहार में 7 लोगों पर एसिड अटैक : कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली ठाकुरबाड़ी टोला के वार्ड संख्या सोलह में एक परिवार के अंदरूनी मामले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. इस घटना ने कोहराम मचा डाला. लालू साह नाम के एक युवक के घर में विवाद हो रहा था. लालू की मां और घर की अन्य महिलाओं ने बताया कि शराब पीने के बाद साले-बहनोई में बाता-बाती शुरू हुई और देखते-देखते झगड़ा होने लगा. इसके बाद लालू साह ने घर में रखे एसिड की बोतल उठा कर अपने बहन और बहनोई पर छिड़क दिया. इस दौरान झगड़ा छुड़ाने गई उसकी मां और आसपास के कुछ बच्चे भी इसका शिकार हो गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी : इधर, एसिड से घायल हुए पड़ोसी बच्चों के मां-बाप ने बताया कि 'लालू साह के घर में आपस में ही लड़ाई हो रही थी. हमलोग के बच्चे हल्ला सुनकर उसके घर के पास जमा हो गए थे. इतने में उनलोगों ने आपस में क्या किया, नहीं किया, लेकिन मेरे बेटे पर एसिड छिड़क दिया'. इस बाबत कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पीड़ितों के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, आरोपी के खिलाफ की जाएगी.

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पीड़ितों के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, आरोपी के खिलाफ की जाएगी" - राजेश कुमार, कुर्सेला थानाध्यक्ष

Last Updated : Mar 10, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.